16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : साइबर थाने की पुलिस ने पीड़िता को वापस कराया 92 हजार रुपये

सदर थाना दरभंगा की कुमारी दीक्षा का 92 हजार रुपये मधुबनी साइबर थाना की पुलिस टीम ने अनुसंधान के बाद उन्हें वापस दिलायी है.

मधुबनी. सदर थाना दरभंगा की कुमारी दीक्षा का 92 हजार रुपये मधुबनी साइबर थाना की पुलिस टीम ने अनुसंधान के बाद उन्हें वापस दिलायी है. यह जानकारी देते हुए साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी अंकुर कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पीड़िता कुमारी दीक्षा का 92 हजार रुपये साइबर थाना के अनुसंधान के क्रम में दबिश बनाकर वापस कराया गया है. कुमारी दीक्षा ने लिखित आवेदन देकर अपना आवेदन वापस लेने के संबंध में साइबर थाना को आवेदन दिया है. इस संबंध में पीड़िता कुमारी दीक्षा ने कहा कि 5 सितंबर को उनके पुत्र का नामांकन विशेश्यरैया इंजीनियरिंग कॉलेज नोएडा में होना था. नामांकन के लिए 92 हजार रुपये भेजना था. नोएडा में उनके लड़के के जानने वाले एक छात्र ने उनसे 92 हजार रुपये अपने खाते पर यह कह कर मंगा लिया कि कॉलेज का पोर्टल खराब है. बाद में पीड़िता के पुत्र का उस कॉलेज में नामांकन नहीं हुआ. जिस लड़के के खाता में रुपया ट्रांसफर हुआ था वह लड़का रुपया वापस मांगने पर पहले टालमटोल किया फिर मोबाइल ही स्विच ऑफ कर लिया. कुमारी दीक्षा ने इसकी शिकायत नेशनल साइबर रिर्पोटिंग पोर्टल (एनसीआरपी) में की. एसीआरपी ने जिस खाते पर रुपया ट्रांसफर किया गया था उसे खाते को फ्रीज कर दिया. वह खाताधारी राजनगर थाना क्षेत्र का निवासी है. बाद में यह मामला मधुबनी साइबर थाना में सनहा के रूप में दर्ज हुआ. डीएसपी साइबर सेल अंकुर कुमार ने बताया कि इस मामले के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर निशा भारती को बनाया गया था. साइबर थाना की पुलिस ने रुपये जिस खाता में ट्रांसफर हुआ था उनके परिजनों पर दबाव बनाकर 92 हजार रुपये पीड़िता को वापस लौटाया. पीड़िता कुमारी दीक्षा ने बताया कि रुपया लेने वाले छात्र जान पहचान का ही है. इसलिए समझौता कर उन्होंने सनहा वापस ले लिया है. पूर्व में 11 लाख रुपये वापस कराये मधुबनी साइबर थाना के एक दूसरे मामले में पीड़ित सेवानिवृत कर्मी को 11 लाख रुपए वापस पूर्व में भी दिलाया गया था. इस संबंध में साइबर डीएसपी अंकुर कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के भक्षी गांव के इंद्र मोहन लाल दास से 14 अक्टूबर 2024 को उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया कि उनके नाम से मुंबई में एयरटेल का सिम से कई लोगों को धमकाने व अश्लील फोटो भेजने के कारण मुंबई में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. सेवानिवृत्त कर्मी इंद्र मोहन लाल दास को साइबर अपराधियों द्वारा हाउस अरेस्ट कर डरा दिया और उनसे तीन लाख और आठ लाख रुपये दो ट्रांजक्शन में 11 लाख रुपये एक ट्रस्ट के नाम के खाते में ट्रांसफर कर लिया. डीएसपी ने बताया कि साइबर सेल द्वारा अनुसंधान के बाद पीड़ित सेवानिवृत्त कर्मी को 11 लाख रुपये वापस कराये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel