अभियान चला कर होगा बचे हुए कार्ड का होगा वितरण
Advertisement
350 खाताधारकों को एटीएम
अभियान चला कर होगा बचे हुए कार्ड का होगा वितरण मधुबनी : अब डाक विभाग द्वारा जारी एटीएम से ग्राहक बैंक के एटीएम से भी राशि निकाल सकते हैं. प्रधान डाकघर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब डाकघर के खाताधारी अपने एटीएम से कहीं भी किसी भी बैंक के एटीएम से 4500 रुपये एक बार […]
मधुबनी : अब डाक विभाग द्वारा जारी एटीएम से ग्राहक बैंक के एटीएम से भी राशि निकाल सकते हैं. प्रधान डाकघर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब डाकघर के खाताधारी अपने एटीएम से कहीं भी किसी भी बैंक के एटीएम से 4500 रुपये एक बार में निकाल सकते हैं.
डाक अधीक्षक मो. जैनुद्दीन ने बताया कि दो जनवरी 17 से यह काम चालू कर दिया गया है. डाक अधीक्षक ने कहा कि अभी प्रधान डाकघर से लगभग 350 एटीएम निर्गत हो चुका है. लेकिन इस माह विभाग द्वारा अभियान चलाकर सभी उपभोक्ता को एटीएम दिया जायेगा.
ताकि रुपये की लेन देन में उपभोक्ता को परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि प्रधान डाकघर सहित सभी उपडाकघर को ऑन लाइन सेवा से जोड़ दिया गया है. जिले के सभी उपडाकपाल को भी यह निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक ग्राहक से एटीएम फॉर्म भराया जाय और जल्द से जल्द खाता धारक को एटीएम की सेवा दिया जाय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement