मधेपुर : मधेपुर थाना के थानाध्यक्ष रामाशीष कामती एवं एसआई अनिल कुमार सिंह के द्वारा भीठभगवानपुर गांव के युवक नवीन कुमार झा को बेवजह कथित मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ घटना सोमवार की रात्रि 12 बजे की बतायी जाती है. मंगलवार की सुबह लगभग साढे दस बजे उनके परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डाॅ अफजल अहमद ने प्राथमिक इलाज के पश्चात सिर में अंदरुनी चोट की बात बताते हुए
उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया़ हालांकि समाचार प्रेषण तक वह मधेपुर अस्पताल मे ही ईलाजरत था़ जख्मी नवीन कुमार झा की पत्नी रिंकु देवी ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन संबंधी विवाद को लेकर कुछ दिन दिन पूर्व मारपीट की घटना हुई थी़ जिसमें उनके परिवार के कुछ लोग आरोपी हैं . उसने आरोप लगाया है कि रात में थानाध्यक्ष रामाशीष कामती एसआई अनिल कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ उनक घर पर आकर आरोपी परिजनों के बारे में पूछने लगे ज़ब मेरे पति ने पुलिस को बताया कि वह तीन दिन पूर्व लुधियाना से आये हैं उन्हे परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं है़
इसी बात पर दोनों पुलिस कर्मियों ने मेरे पति को मारपीट कर जख्मी कर दिया़ हालांकि इसकी शिकायत कहीं नहीं की गई है. इधर थानाध्यक्ष रामाशीष कामती एवं एसआई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उनपर लगाया गया आरोप मनगढंत है़ उन्होंने बताया कि युवक से उनके परिजनों के बारे में महज पूछताछ की गयी़ उन्होंने बताया कि युवक के बदन पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं है़