14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेनें

विरोध. जनअधिकार पार्टी का रेल रोको आंदोलन रेल परिचालन रोकते जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता मधुबनी : नोटबंदी के बाद एटीएम व बैंकों में आम लोगों को हो रही परेशानी के विरोध में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के द्वारा मंगलवार को रेल रोको आंदोलन किया गया. पार्टी के संयोजक सह सांसद पप्पू यादव के आह्वान […]

विरोध. जनअधिकार पार्टी का रेल रोको आंदोलन

रेल परिचालन रोकते जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता
मधुबनी : नोटबंदी के बाद एटीएम व बैंकों में आम लोगों को हो रही परेशानी के विरोध में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के द्वारा मंगलवार को रेल रोको आंदोलन किया गया. पार्टी के संयोजक सह सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर प्रदेश सचिव पूनम गोईत व जिलाध्यक्ष मो. जियाउद्दीन के नेतृत्व में मंगलवार को मधुबनी रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के संचालन को स्टेशन पर बाधित किया गया. कटिहार से जयनगर जाने वाली जानकी एक्सप्रेस एवं जयनगर से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन को लगभग 20 मिनट तक मधुबनी स्टेशन पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाधित किया.
लोगों को हो रही परेशानी
इस मौके पर प्रदेश सचिव पूनम गोईत ने कहा कि नोटबंदी से देश की जनता को भारी परेशानी का सामना बैंकों व एटीएम में हुआ है. लोग दिन भर लाइन में लगे रहते हैं फिर भी लोगों को पैसा निकालना मुश्किल हो जाता है. लोग आवश्यक कार्य के लिए भी एक सप्ताह में 24 हजार से ज्यादा बैंकों से नहीं निकाल सकते हैं. ऐसे में जिनके घरों में शादी, मुंडन, श्राद्ध कर्म होता है उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बैंक उतना रुपये भी ग्राहक को मुहैया नहीं करा पाता है.
चरणबद्ध होगा आंदोलन
वहीं जिलाध्यक्ष मो. जियाउद्दीन ने कहा कि पार्टी इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगी. 22 दिसंबर को सड़क जाम किया जायेगा. ताकि आम लोगों की परेशानी से केंद्र सरकार अवगत हो. बैंकों एवं एटीएम में पर्याप्त रुपया की व्यवस्था हो.
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोके जाने के बाद स्टेशन अधीक्षक निरंजन झा एवं जीआरपी के हस्तक्षेप के बाद आंदोलनकारी ने ट्रेन परिचालन को शुरू होने दिया. ट्रेन रोको आंदोलन में पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन उर्फ सुरेंद्र यादव, राज कुमार यादव, उमेश कुमार यादव, महेश कुमार साह, छात्र नेता शंभू सिंह, रंजीत राय, सन्नी कर्ण, जकी अहमद, अशोक यादव, अनीता देवी, राम सेवक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें