21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खजौली में ठंड से मोटर गैरेज संचालक की मौत

खजौली : थाना क्षेत्र के सतेढ़ गांव निवासी व मोटर गैरेज संचालक वीरेंद्र सिंह(42) की मौत बुधवार की रात ठंड लगने से हो गई. इसकी पुष्टि मुखिया संयोगिता देवी ने की है. बताया जाता है कि मृतक का मोटर गैरेज मंगती चौक स्थित आलोक मेमोरियल लाइब्रेरी के समीप में था.वह बुधवार शाम तक दुकान पर […]

खजौली : थाना क्षेत्र के सतेढ़ गांव निवासी व मोटर गैरेज संचालक वीरेंद्र सिंह(42) की मौत बुधवार की रात ठंड लगने से हो गई. इसकी पुष्टि मुखिया संयोगिता देवी ने की है. बताया जाता है कि मृतक का मोटर गैरेज मंगती चौक स्थित आलोक मेमोरियल लाइब्रेरी के समीप में था.वह बुधवार शाम तक दुकान पर था. रात में अधिक ठंड होने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों द्वारा इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

मृतक के परिजन को मुखिया द्वारा तत्काल कबीर अत्येष्ठी योजना से 3,000 रुपये एवं पारिवारिक लाभ योजना से 20,000 रुपये देने की घोषणा की है. गैरेज संचालक की मौत होने पर पंचायत के पूर्व मुखिया हीरा सिंह, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, कांग्रेस नेता दीपक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रभुनारायण सिंह, स्वतंत्रता सेनानी केदार नाथ सिंह, पूर्व जिप सदस्य वीरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ़ त्रिभुवन सिंह सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

अलाव का इंतजाम नहीं
जिला प्रशासन के द्वारा अंचलों को अलाव मद में राशि दिये जाने के बाद भी अब तक कहीं भी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव का इंतजाम नहीं किया जा सका है. मालूम हो कि जिला प्रशासन ने 50 हजार रूपये पूरे जिले के लिये अलाव मद में आवंटित कर दिया है. इसमें हर अंचल में दो – दो हजार एवं रहिका अंचल के लिये दस हजार रूपये आवंटित किये है. अब तक प्रशासन की ओर से कहीं भी सरकारी स्तर पर अलाव का इंतजाम नहीं किया गया है. तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. लोग ठंड से बेहाल हैं. स्टेशन, चौक चौराहा, अस्पताल सहित अन्य किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव का इंतजाम नहीं किये जाने के कारण रिक्शा ठेला चालकों, फुटपाथ विक्रेताओं के साथ साथ यात्रियों व आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इन लोगों पर ठंड आफत बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें