9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पंचायत सचिव पर गठित होगा प्रपत्र क

झंझारपुर : राशन केराेसिन कूपन के वितरण के कामों में लेटलतीफी करने वाले तीन पंचायत सचिव पर बीडीओ ने गाज गिरा दी है़ जिसमें लोहना दक्षिण पंचायत सचिव तृप्ति नारायण साह, रैयाम पंश्चिम पंचायत सचिव देवानंद झा एवं काको पंचायत सचिव राम बहादुर यादव शामिल है़ इन तीनो पर प्रपत्र क गठित करने का फरमान […]

झंझारपुर : राशन केराेसिन कूपन के वितरण के कामों में लेटलतीफी करने वाले तीन पंचायत सचिव पर बीडीओ ने गाज गिरा दी है़ जिसमें लोहना दक्षिण पंचायत सचिव तृप्ति नारायण साह, रैयाम पंश्चिम पंचायत सचिव देवानंद झा एवं काको पंचायत सचिव राम बहादुर यादव शामिल है़

इन तीनो पर प्रपत्र क गठित करने का फरमान सुनाया है़ इन तीनों पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में ये कदम उठायी गयी है़ गुरुवार को झंझारपुर प्रखंड कार्यालय में पंचायतों में चल रहे काम काजों की समीक्षा करने के लिए पंचायत सचिवों की बुलायी गई . बैठक में बीडीओ रुपेंद्र कुमार झा ने साफ तौर पर कहा कि राशन केराेसिन के कूपन वितरण के काम लापरवाही बरदाश्त नहीं किया जाएगा़ बैठक में समीक्षा उपरांत बीडीओ ने राशन केराेसिन के कूपन वितरण की पंजी जमा नहीं करने वाले तीन पंचायत सचिवों के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर वरीय अधिकारियों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजे जाने की बात कही है़
बीडीओ ने राशन केराेसिन कूपन वितरण का पंजी तमा नहीं करने को लेकर प्रखंड के लोहना दक्षिण, रैयाम पश्चिम व काको पंचायत के पंचायत सचिव क्रमश: तृप्ति नारायण प्रसाद, देवा नंद झा व राम बहादुर यादव को कड़ी फटकार लगाया और कहा कि उनके विरुद्ध प्रपत्र क की कार्रवाई होगी़ बैठक में सामाजिक आर्थिक जनगणना के डाटा का सत्यापन कर अविलंब रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश सभी पंचायत सचिव को दिया़ साथ ही बेरोजगारी भता के लिए दिये गये आवेदनों की भौतिक सत्यापन कर 24 घंटा के भीतर प्रतिवेदन समर्पित करने का भी निर्देश दिया है़ बैठक में शिक्षकों के समायोजन की भी समीक्षा की गई और समीक्षोपरांत कई दिशा निर्देश दिया गया़ बैठक में
बीइओ शंभु शरण सिंह, सांख्यिकी पर्यवेक्षक प्रभात कुमार, कल्याण पदाधिकारी अजीत कुमार,
बीआरपी अरुण कुमार, शंकर झा, पंचायत सचिव दुर्गानंद झा सहित अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें