14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार

खुलासा . एक माह में मोबाइल दुकान चोरी कांड का खुलासा पिछले माह बड़ी बाजार की मोबाइल दुकान से हुई थी छह लाख के मोबाइल की चोरी मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र में पिछले माह बड़ी बाजार के एक मोबाइल दुकान में हुए भीषण चोरी के मामले में सूड़ी हाइस्कूल के नजदीक से पुलिस ने […]

खुलासा . एक माह में मोबाइल दुकान चोरी कांड का खुलासा

पिछले माह बड़ी बाजार की मोबाइल दुकान से हुई थी छह लाख के मोबाइल की चोरी
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र में पिछले माह बड़ी बाजार के एक मोबाइल दुकान में हुए भीषण चोरी के मामले में सूड़ी हाइस्कूल के नजदीक से पुलिस ने दो चोर को धर दबोचा है. इनके पास से 43 मोबाइल भी बरामद किया है. गिरफ्तार चेार पवन पांडेय व ललन पूर्वे बड़ी बाजार के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं. उक्त जानकारी नगर थाना पर प्रेस वार्ता में सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने दिया.
पूछताछ में खुलासा
डीएसपी ने बताया कि कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया है. रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सूड़ी हाई स्कूल परिसर के पुराने दुर्गा मंदिर की सीढ़ी पर दो संदिग्ध बैठे हुए है. तत्काल ही नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी दल का गठन किया गया
पुलिस ने दुर्गा मंदिर के नजदीक से दोनों संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो दोनों ने बड़ी बाजार के एवन टेलीकाम मोबाइल दुकान में हुए चोरी में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया. पुलिस ने चोरी किये हुए मोबाइल को सूड़ी स्कूल के नजदीक एक जर्जर भवन के कमरे से 43 मोबाइल बरामद किया. डीएसपी श्री प्रकाश ने बताया कि बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 4.50 लाख रुपया होगा.
खिड़की से आये थे चोर
छानबीन के दौरान पुलिस को दुकान के पीछे एक प्राइवेट स्कूल के खिड़की के दो रॉड कटे हुए मिले. चोर ने दुकान पीछे के स्थित एक निजी विद्यालय के खिड़की का रॉड काट कर दुकान वाले गली में प्रवेश किया और करीब तीन फुट दीवार को काट कर दुकान में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया उक्त विद्यालय का हर कमरा हर दिन खुला रहता है. चोर इस बात से अवगत थे. इसका चोर ने फायदा उठाया.
छापेमारी में 43 मोबाइल बरामद
नगर थाना पर बरामद मोबाइल व चोर के साथ डीएसपी सदर व थानाध्यक्ष
विभिन्न कंपनी के हैं बरामद मोबाइल
बरामद मोबाइल में लाइफ कंपनी के 9, मैक्रोमैक्स के 13, इनटैक्स के 2, सैमसंग के 10, विवो के 9 पीस शामिल है. पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि दुकान में हुए चोरी की जांच पटना की एफएसएल की टीम द्वारा की गई थी. एफएसएल जांच टीम द्वारा उठाये गये अंगुलियों के निशान से चोर के अंगुलियों की निशान मिलायी जाएगी. छापेमारी दल में अवर निरीक्षक मनोज कुमार, धीरज कुमार, रंजीत कुमार, एम टोप्पो, खजौली थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, पैंथर मोबाईल के सिपाही नंद कुमार सिंह एवं संजीव कुमार सिंह शामिल थे.
क्या है मामला
विगत 20 अक्तूबर की रात बड़ा बाजार स्थित ए- वन टेलीकॉम मोबाइल की दुकान से दीवार को काटकर चोरी की गयी थी. जिसमें से तीस हजार नकद सहित करीब छह लाख के मोबाइल सेट की चोरी कर ली गयी थी.
चोर ने शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया था. घटना की जानकारी सुबह में नगर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश सहित नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया था. चोरों ने मोबाइल दुकान की पीछे से दीवार काट कर दुकान में प्रवेश किया व लाखों के मोबाइल सेट लेकर चलते बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें