मधुबनी : विभिन्न कांडों में पुलिस आरोपित को पकड़ने में विफल रही है. कई बड़े मामलों के उद्भेदन करने में पुलिस के हाथ असफलता हाथ लगी है. बसैठ बस हादसे में जहां दो माह बीत जाने के बाद भी संबंधित बस चालक पुलिस के पकड़ से दूर रही है. वहीं रहिका थाना क्षेत्र के बरैयाटोल से विगत दिनों हुए एक साल के बच्चे के अपहरण के मामले में भी पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है.
Advertisement
दो माह बाद भी बस चालक पुलिस की पकड़ से दूर
मधुबनी : विभिन्न कांडों में पुलिस आरोपित को पकड़ने में विफल रही है. कई बड़े मामलों के उद्भेदन करने में पुलिस के हाथ असफलता हाथ लगी है. बसैठ बस हादसे में जहां दो माह बीत जाने के बाद भी संबंधित बस चालक पुलिस के पकड़ से दूर रही है. वहीं रहिका थाना क्षेत्र के बरैयाटोल […]
52 दिन बाद भी पुिलस के हाथ खाली
रहिका थाना थाना क्षेत्र के जगतुर बरैयाटोल निवासी लालबाबू सहनी का करीब एक वर्ष के बच्चा का अपहरण होने के 52 दिन बाद भी अब तक पुलिस का हाथ खाली है. पुलिस ना तो अपरहणकर्ता को ही पकड़ सकी है. और ना ही अपहृत के बच्चे का ही कोई सुराग हाथ लग सका है. जिस कारण परिजन का रो रो कर बुरा हाल है. पिछले दिन में पुलिस कई जगहों पर अपराधी के पकड़ने के लिए छापेमारी कर चुकी है. पर अब तक किसी सार्थक परिणाम को नहीं मिल सका है. बच्चे का सोलह दिन में सुराग नहीं हाथ लगने से अब कई संदेह उठने लगे हैं.
जल्द िगरफ्तार करने का पुिलस कर रही दावा
पुलिस ने संदिग्ध अपहरणकर्ताओं का स्क्रैच भी जारी की थी. पर यह स्क्रैच जारी करना भी पुलिस के लिये कोइ खास उपलब्धि नहीं दे सका. हालांकि पुलिस जल्द ही अपराधी के पकड़ने का दावा कर रही है. पर इस बीच परिजनों की हालत बेहद खराब है. लालबाबू सहनी व उसके परिजन अपने हर सगे संबंधियों को साथ लेकर हर जगह तलाश कर रही है.
बसैठ बस हादसे के चालक अब तक फरार
बेनीपट्टी बसैठ बस हादसे के दो माह दिन बीत जाने के बाद भी अब तक बस चालक पुलिस पकड़ से दूर है. जगह जगह पुलिस छापेमारी कर रही है. पर अब तक चालक का कोई सुराग हाथ लग सका है. हालांकि इस मामले में पुलिस आरोपित चालक के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर चुकी है.
संभावना जतायी जा रही है कि चालक घटना के बाद से ही नेपाल में जाकर किसी संबंधी के पास छिप गया है. मालूम हो कि विगत 19 सितंबर को मधुबनी से सीतामढ़ी जा रही सागर ट्रैवल्स नामक बस बसैठ में एक तालाब में जा पलटी थी. जिसमें 23 लोगों की मौत हो गयी थी. इस बस के चालक घटना के बाद से ही फरार है. जिसके तलाश में विगत दो माह से पुलिस छापेमारी कर रही है.
साधा गया नेपाल पुलिस से संपर्क
इस बाबत एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि अब तक आरोपित गिरफ्तार नहीं हो सका है. पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. नेपाल पुलिस से भी संपर्क साधा गया हैं.
अपहृत बच्चे का भी कोई सुराग नहीं
दो अपराधियों का स्क्रैच जारी करना भी अब तक नहीं हुआ कारगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement