17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ में ग्राहकों ने की रोड़ेबाजी, दो घायल

बेनीपट्टी : बेहटा चौक स्थित एसबीआइ की शाखा में रुपये लेन देन करने आये लोग काम में विलंब होने से आक्रोशित हो उठे और लोगों ने बैंक में रोड़ेबाजी शुरू कर दी. रोड़ेबाजी से बैंक का काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं चौकीदार एवं एक कर्मी को चोटें आयी. बाद में एसबीआइ के शाखा प्रबंधक और […]

बेनीपट्टी : बेहटा चौक स्थित एसबीआइ की शाखा में रुपये लेन देन करने आये लोग काम में विलंब होने से आक्रोशित हो उठे और लोगों ने बैंक में रोड़ेबाजी शुरू कर दी. रोड़ेबाजी से बैंक का काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं चौकीदार एवं एक कर्मी को चोटें आयी. बाद में एसबीआइ के शाखा प्रबंधक और अन्य लोगों के समझाने के बाद लोग शांत हुए और दोबारा लेन देन का काम शुरू किया गया.

घटना को लेकर शाखा प्रबंधक बनारसी पासवान ने बताया है कि सुबह करीब दस बजे से ही अन्य दिनों की भांति ही पांच काउंटर पर रूपये का लेन दने शुरू किया जा चुका था. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. बैंक में करीब 28 लाख रुपये थे. जिसे लाइन में आ रहे ग्राहकों को दिया जा रहा था. अचानक दोपहर में कुछ लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी एवं बैंक कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. इसमें बैंक की सुरक्षा में लगे चौकीदार सुरजीत मंडल के घायल होने की बात भी बतायी जा रही है.
शाखा प्रबंधक ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया एवं खुद भी बैंक में आये उपभोक्ताओं को भी समझाने का प्रयास किया. करीब एक घंटे काम रूकने के बाद दोबारा काम शुरू किया जा सका. हालांकि इस मामले में किसी के उपर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.
लेन-देन में हो रहे विलंब से आक्रोशित हुए उपभोक्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें