21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुश्ती के बढ़ावे की जरूरत

मधुबनी : गोवर्धन पूजा समिति सप्ता के तत्वावधान में सप्ता गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एएसपी एके पांडेय ने किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि कुश्ती भारत का पारंपरिक खेल है. पर नये नये आधुनिक खेल के कारण यह खेल आज विलुप्त होता […]

मधुबनी : गोवर्धन पूजा समिति सप्ता के तत्वावधान में सप्ता गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एएसपी एके पांडेय ने किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि कुश्ती भारत का पारंपरिक खेल है. पर नये नये आधुनिक खेल के कारण यह खेल आज विलुप्त होता जा रहा है. जो बढ़ावा इसको मिलनी चाहिये वह नहीं मिल पा रहा है. इसको आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है. युवाओं को आगे आना होगा और भारत की इस परंपरागत खेल को विश्व के मानस पटल पर लाकर परचम लहराना होगा. उन्होंने आयोजक मंडल को इस खेल के आयोजन के लिये साधुवाद दिया.

वहीं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने कहा कि कुश्ती खेल लोगों को स्वस्थ्य रखता है. कुश्ती खेलने वाले हमेशा ही स्वस्थ्य रहते हैं. इस अवसर पर छात्र नेता संतोष यादव ने कहा कि विगत 73 साल से गोवर्धन पूजा के दिन कुश्ती खेल का आयेाजन किया जा रहा है. मौके पर ब्रह्मदेव यादव, सुनील यादव, राजकुमार यादव, रमेश यादव, ललन यादव , संजीत यादव, चंदेश्वर यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

की गई गोवर्धन पूजा : बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में पशुपालकों के द्वारा सुकराती पर्व मनाये जाने की परंपरा आज भी कायम है,इस सुकराती पर्व को गोवर्धन पूजा भी कहा जाता है, यह पर्व प्रति साल दीपावली के अगले दिन मनाये जाने की परंपरा है,सोमवार को इस पर्व को लेकर क्षेत्र के पशुपालक परिवार की महिलाओं के द्वारा मवेशी घर मे गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया.कई गावों में इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेल,तमाशे व कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
अखाड़ा में कुश्ती का दावं आजमाते पहलवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें