कवायद. विधायक ने किया घाटों का निरीक्षण, सफाई का निर्देश
Advertisement
छठ घाटों की सफाई शुरू
कवायद. विधायक ने किया घाटों का निरीक्षण, सफाई का निर्देश मधुबनी : छठ पर्व की तैयारी भी शुरू हो गयी है. बाजार में सामान की खरीदारी के साथ साथ घाटों की साफ सफाई करने में जुट गये हैं. इसमें मुख्यालय में भी विभिन्न तालाबों की सफाई शुरू कर दी गयी है. स्थानीय विधायक समीर कुमार […]
मधुबनी : छठ पर्व की तैयारी भी शुरू हो गयी है. बाजार में सामान की खरीदारी के साथ साथ घाटों की साफ सफाई करने में जुट गये हैं. इसमें मुख्यालय में भी विभिन्न तालाबों की सफाई शुरू कर दी गयी है. स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ, कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा के देख रेख में बुधवार को मुख्यालय के गंगासागर तालाब, नगर परिषद तालाब सहित कई अन्य तालाबों का निरीक्षण कर सफाई शुरू कर दिया गया.
प्रशासनिक पहल शुरू
नगर परिषद के अनुसार मुख्यालय स्थित 22 विभिन्न तालाबों पर आस्था का महान पर्व छठ मनाया जायेगा. इसके लिए प्रशासन के साथ साथ नप प्रशासन ने भी हर प्रकार से पहल शुरू कर दी है. बुधवार को गंगासागर तालाब का विधायक, कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य ने निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि छठ पर्व आस्था का महान पर्व है. यह शहर के तालाबों में ही मनाये जाने की परंपरा रही है. ऐसे में लोगों को भी इस दिशा में जागरूक होना होगा. हमें तालाबों को गंदा करने से बचना चाहिए.
सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव
विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि तालाबों के उड़ाही व सौंदर्यीकरण जरूरी है. इसके लिये वे सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे. कहा कि गंगासागर तालाब सहित अन्य कई तालाबों का अस्तित्व समाप्त होते जा रहा है. ऐसे में इसे सहेजने की जरूरत है.
शहर के 22 तालाबों पर होगा छठ पर्व
गंगासागर तालाब का निरीक्षण करते विधायक, कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य
इन तालाबों की होगी सफाई
गंगासागर तालाब
मुरली मनोहर
नगर परिषद
आर के कॉलेज
सूड़ी स्कूल
महादेव मंदिर
तिवारी पोखरा
महासेठी तालाब
जेएन कॉलेज
लहेरियागंज तालाब
जेपी कॉलोनी तालाब
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement