महिला के आरोपों पर एसपी ने लिया संज्ञान
Advertisement
महिला थाने में थानाध्यक्ष के िवरुद्ध प्राथमिकी
महिला के आरोपों पर एसपी ने लिया संज्ञान महिला कॉलेज रोड में जाम से चलना दूभर परेशानी Â सड़क पर खड़े होते हैं वाहन जेएमडीपीएल कॉलेज के सामने सड़क पर लगा जाम मधुबनी : स्थानीय जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के सामने वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण इस रोड में जाम रोजमर्रे की समस्या […]
महिला कॉलेज रोड में जाम से चलना दूभर
परेशानी Â सड़क पर खड़े होते हैं वाहन
जेएमडीपीएल कॉलेज के सामने सड़क पर लगा जाम
मधुबनी : स्थानीय जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के सामने वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण इस रोड में जाम रोजमर्रे की समस्या बन गई है. जिससे सुदूर देहात से आने छात्रों, लोगों सहित शहर वासियों को भारी कठिनाई झेलनी पड़ती है. अधिकांशत: इस पथ से गुजरने वाले राहगीरों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है. मोहल्ले वासियों को बाजार, दुकान, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस एवं अन्य जगहों से अपने घर लौटने में महज तीन सौ फुट की दूरी में घंटो लग जाता है. बावजूद, कॉलेज प्रबंधन एवं नगर परिषद इस दिशा में कोई ठोस वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करते दिख रही. जिससे यह जाम की समस्या इस पथ में नासूर बनते जा रहा है
नहीं है पार्किंग की व्यवस्था
शहर के बीचों बीच यह महिला कॉलेज सीमित भूखंड में स्थापित है. चारों तरफ से घिरे कॉलेज में दो द्वार हैं. पिछले द्वार का उपयोग नहीं किया जा रहा है. मुख्यद्वार के सामने पार्किंग की व्यवस्था नहीं हैं. परिसर के बाहरी हिस्से में बैंक स्थापित है. कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्राओं के लिए परिसर में साइकिल स्टैंड बनाये गये हें. लेकिन, अभिभावकों के वाहन का प्रवेश वर्जित रखा गया है. जबकि, जिले के मात्र एक स्नातक स्तरीय अंगीभूत महिला कॉलेज में लगभग आठ हजार छात्रा नामांकित हैं. जिसमें सात हजार से अधिक संख्या मुख्यालय से बाहर की है. नामांकन, पंजियन, परीक्षा फार्म, प्रवेश पत्र, पंजियन रसीद, परीक्षा देने, प्रमाण पत्र लेने आदि को लेकर आए दिन भीड़ लगी रहती है. छात्रा के साथ आये अभिभावकों के वाहन सड़क किनारे लगा रहता है. इसी रोड में शहर के कई महत्वपूर्ण एवं बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं. जहां जिला भर से लोग खरीदारी करने आते हैं. जिससे हमेशा भीड़ लगी रहती है. सड़क किनारे स्थित नाला के उपर ढक्कन नहीं होने से अभिभावकों और ग्राहकों को वाहन सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता है.
परिसर के भीतर है स्टैंड की व्यवस्था
सीमित जगह में ही कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्राओं के लिए परिसर के भीतर साइकिल एवं मोटर साइकिल स्टैंड की व्यवस्था की गई है. छात्राओं द्वारा कॉलेज के पिछले द्वार का उपयोग नहीं किया जाता है. सड़क पर जाम के बारे में उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा नाले पर ढक्कन की व्यवस्था कर दी जाती तो जाम से निजात पाया जा सकता है.
डाॅ प्रेम कुमार प्रसाद, प्रधानाचार्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement