14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएन झा कॉलोनी बनी नप की डंपिग यार्ड !

कॉलोनी के सड़क किनारे हर दिन फेंका जा रहा तीन टन कचरा जल निकासी की समस्या होगी गंभीर, बंद किया जा रहा है राज कैनाल मधुबनी : शहर के विनोदानंद कॉलोनी की पहचान रिहायशी इलाके के रूप में होती रही है. पर अब इसकी यह पहचान शायद ना रहे. शहर भर में इसकी पहचान सबसे […]

कॉलोनी के सड़क किनारे हर दिन फेंका जा रहा तीन टन कचरा

जल निकासी की समस्या होगी गंभीर, बंद किया जा रहा है राज कैनाल
मधुबनी : शहर के विनोदानंद कॉलोनी की पहचान रिहायशी इलाके के रूप में होती रही है. पर अब इसकी यह पहचान शायद ना रहे. शहर भर में इसकी पहचान सबसे अधिक समस्या वाले कॉलोनी के रूप में होने लगी है. इन दिनों इस कॉलोनी के लोग कई प्रकार की समस्या से जूझ रहे है. एक तो जलजमाव दूसरा कचड़े की सरांध से इस कॉलोनी के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोगों का अब इस कॉलोनी में रहना दूभर है.
यह परेशानी कोई और नहीं शहर में सुविधा बहाल करने के लिये बनी विभाग नप प्रशासन ही कर रहा है. दरअसल नप ने शहर से निकलने वाले कचरा को अब इसी कॉलोनी में फेंकना शुरू कर दिया है. या यूं कहीं कि इसे अस्थायी कचरा डंपिंग यार्ड बना दिया है. अनुमान के अनुसार हर दिन करीब तीन टन कचरा विनोदानंद कॉलोनी में फेंका जा रहा है.
हर माह होता है करीब 15 लाख खर्च
नप प्रशासन कचरा उठाने के नाम पर हर माह करीब 15 लाख रुपये खर्च करता है. इसमे एनजीओ पर हर माह चार लाख, करीब 56 सफाई कर्मी पर करीब 9 लाख एवं आउट सोर्सिंग पर करीब एक लाख रुपये खर्च किये जाते हैं. फिर भी शहर कचरे से पटा है. बरसात के मौसम में गिलेशन बाजार में लोगों की कचरा से निकलने वाली सरांध से जाना दूभर हो गया है.
हर दिन निकलता है करीब
छह टन कचरा
शहर में रहने वाले लोग हर दिन करीब छह टन कचरा बाजार में फेंकते हैं. जिसे उठाने की पहल भले ही नप प्रशासन देर सबेर करे, पर इसे सही जगह पर फेंकने की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में अब नप प्रशासन ने रिहायशी इलाके को ही डंपिंग यार्ड के रूप में उपयोग करना शुरू कर दिया है. जहां कहीं खाली जगह दिखी नहीं कि नप शहर का कचरा फेंकना शुरू कर देता है.
अनुमान के आधार पर शहर से हर दिन करीब छह टन कचरा निकलता है. जिसमें से गिलेशन बाजार, लोहापट्टी, शंकर चौक, लहेरियागंज सहित करीब आधे शहर का तीन टन से अधिक कचरा विनोदानंद कॉलोनी जाने वाली माल गोदाम रोड किनारे फेंका जाता है. जबकि करीब तीन टन कचरा पुराने कोल्ड स्टोरेज के समीप महाराजगंज से स्टेडियम रोड में फेंका जा रहा है.
डाला जा रहा कचरा
विनोदानंद कॉलोनी से जल जमाव की समस्या अब शायद ही कभी दूर हो. इस कॉलोनी के लोगों को अब जल जमाव की गंभीर समस्या से जूझना होगा. दरअसल कॉलोनी का पानी जिस राज कैनाल होकर निकलता है उस कैनाल को ही खुद नप प्रशासन बंद कर दिया है. शहर के उठाये गये कचरा को विनोदानंद कॉलोनी स्थित राज कैनाल में ही डाला जा रहा है. जिस कारण इस कॉलोनी से अब जल निकासी ही नहीं हो सकेगी.
दूर फेंकने की होगी पहल
अक्सर कचरा को दूर फेंकने की ही पहल होती है. रिहायशी इलाके में कचरा नहीं फेंका जाय इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा.
जटाशंकर झा, कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें