खुटौना : प्रखंड की सिकटियाही पंचायत के सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम दिन शुक्रवार तक कुल सात उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल हुआ. इस पद पर चुनाव के लिये मतदान विगत 18 जून को ही होना था. पर मतदान के पूर्व एक उम्मीदवार के मृत्यु हो जाने के कारण इस पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
प्राप्त नामांकन पत्रों की संविक्षा 18 जुलाई को, नाम वापसी तथा चुनाव चिह्न आवंटन 20 जुलाई को तथा मतदान 28 जुलाई को निर्धारित किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कारमेघ उतरी पंचायत के मुखिया पद के लिए स्थगित चुनाव को भी 28 जुलाई को ही करवाने का आदेश निर्गत किया गया है. माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार इस पद के लिए पूर्व के 14 उम्मीदवारों के अलावा याचिकाकर्ता आमीद जफर का नामांकन वैध मानते हुए 15 वें उम्मीदवार के रूप में उसका नाम भी शामिल किया जायेगा. मतगणना 30 जुलाई को होने की सूचना मिली है.