मधुबनी : जिले के किसानों के लिये खुशखबरी है. अब उन्हें लगा लगाया धान का बिचड़ा मिल जायेगा. इसके लिये उन्हें विभाग अनुदान पर बिचड़ा उपलब्ध करायेगा. विभाग ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. हर प्रखंड को लक्ष्य देकर राशि भी उपावंटित कर दी गयी है.
Advertisement
किसानों को मिलेगा लगा लगाया बिचड़ा
मधुबनी : जिले के किसानों के लिये खुशखबरी है. अब उन्हें लगा लगाया धान का बिचड़ा मिल जायेगा. इसके लिये उन्हें विभाग अनुदान पर बिचड़ा उपलब्ध करायेगा. विभाग ने इस दिशा में पहल शुरू कर दी है. हर प्रखंड को लक्ष्य देकर राशि भी उपावंटित कर दी गयी है. बिचड़े की नहीं होगी कमी अब […]
बिचड़े की नहीं होगी कमी
अब किसानों को बाढ़ और सुखाड़ के दौरान बिचड़े की किल्लत नहीं होगी. उन्हें समय से लगा लगाया बिचड़ा मिल जायेगा. सामुदायिक नर्सरी विकास योजना के तहत बिचड़ा लगाया जायेगा. जिले में इस साल 229 एकड़ में बिचड़ा लगाने का लक्ष्य मिला है. इसके लिये प्रति एकड़ दस हजार रुपये के तहत अनुदान दिये जायेंगे. कुल मिलाकर 22 लाख 90 हजार रुपये जिला को आवंटित किया गया है.
प्रखंडों को मिला लक्ष्य
जिले को मिले 229 एकड़ नर्सरी लगाने के तहत प्रखंडों को भी लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. साथ ही सभी बीएओ, कृषि समन्वयक व किसान
सलाहकार को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है.
भटकना नहीं पड़ेगा
इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने बताया है कि यह योजना किसानों के लिये काफी लाभदायक है. किसानों को बाढ़ सुखाड़ की
स्थिति में बिचड़े के लिये नहीं
भटकना होगा.
जिले को मिला 229 एकड़ में सामुदायिक नर्सरी लगाने का लक्ष्य
किसानों को अनुदान पर मिलेगा बिचड़ा
कैसे मिलेगा लाभ
प्रखंड में सामुदायिक नर्सरी लगाया जायेगा. जब नर्सरी तैयार हो जायेगा. तो इच्छुक किसान नर्सरी से बिचड़ा अनुदानित दर पर खरीद करेंगे. इसके लिये उन्हें प्रति एकड़ दस हजार रुपये अनुदान दिये जायेंगे. अर्थात यदि कोई किसान एक बीघा धान रोपनी के लिये 2 कट्ठा धान का बिचड़ा की खरीद करते हैं
तो उन्हें 1 हजार रुपये अनुदान दिये जायेंगे. वहीं नर्सरी लगाने वाले किसान को 6500 रुपये का नर्सरी का कीट दिया जायेगा. जिसमें एक क्विंटल धान का बीज, ढाई क्विंटल कंपोस्ट , सिंचाई के लिये 1500 रुपये नकद एवं बीजोपचार के लिये आवश्यकता के अनुसार दवा दिया जायेगा. योजना के तहत एक किसान को अधिकतम एक हेक्टेयर के लिये बिचड़ा मिल सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement