25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार-तार हुए रिश्ते. नशे में बेटे ने दिया घटना को अंजाम पिता की नस काटी, मौत

नेपाल से शराब पीकर आया था आरोपित बासाेपट्टी (मधुबनी) : बासोपट्टी थाना क्षेत्र की खौना पंचायत के बैरहा गांव में विवाद में नशे से धुत बेटे ने धारदार चाकू से हमला कर पिता की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात बैरहा गांव में करीब नौ बजे दो भाइयों महेश मंडल व नरेश मंडल […]

नेपाल से शराब पीकर आया था आरोपित

बासाेपट्टी (मधुबनी) : बासोपट्टी थाना क्षेत्र की खौना पंचायत के बैरहा गांव में विवाद में नशे से धुत बेटे ने धारदार चाकू से हमला कर पिता की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात बैरहा गांव में करीब नौ बजे दो भाइयों महेश मंडल व नरेश मंडल के बीच पारिवारिक हिसाब को लेकर विवाद हो रहा था. इसे देख पिता मुने मंडल (55) विवाद को टालने गया. इस पर नशे में धुत नरेश ने मुने के सीने पर हमला कर दिया, जिससे मुने गिर गया. इसके बाद पहले नरेश ने पिता को पीटा, फिर चाकू से बायें हाथ की नस काट दी. इससे घटनास्थल पर ही मुने ने दम तोड़ दिया. मारपीट में नरेश ने भाई महेश मंडल को भी चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया.
इस संबंध में मृतक की पत्नी प्रेमा देवी के बयान पर बासोपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कहा गया है कि नरेश मंडल भांग-गांजा व शराब के नशे में मामूली बात पर मुने मंडल को चाकू से वार कर हत्या कर दी. बासोपट्टी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद फरार है.
दो भाइयों के बीच हुए विवाद सुलझाने गया था पिता
नेपाल जाकर शराब पीते हैं लोग
सरकार व विभाग के दावे के बावजूद सीमावर्ती इलाकों में गुपचुप ढंग से शराब व ताड़ी की ब्रिकी की जा रही है़ जानकारी के अनुसार, भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बासोपट्टी प्रखंड में सरकार द्वारा प्रतिबंध लगने के बावजूद शराब का सेवन लोग कर रहे हैं. कुछ लोग सीमा पार नेपाल के बाजारों से शराब की खरीदारी कर सेवन करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें