विराट श्री कृष्ण महायज्ञ का शुभारंभ फोटो: 4परिचय: कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु खुटौना. थाना क्षेत्र के फुलपरास-खुटौना मुख्य मार्ग पर अवस्थित ब्रह्म स्थान कुशमार चौक के समीप नौ दिवसीय श्री कृष्ण महायज्ञ संस्कार महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार 501 मंगल कलश यात्रा निकालकर की गयी. कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए छड़ापट्टी चौक स्थित किराया बाबा की प्राचीन समाधि के चारों ओर परिक्रमा कर समीप के सुगरवे नदी तट पर पवित्र जल भर कर कलश में भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचा जहां पूर्व से मौजूद आचार्य पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत कलश कर पूजा-अर्चना कर नौ दिवसीय विराट श्री कृष्ण महायज्ञ संस्कार महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर इलाके के कुल 501 कुंआरी कन्याएं, महिलाएं एवं पुरुषों द्वारा गाजे-बाजे के साथ उँ नम: परमात्मने का जायकारा लगाते हुए बाजार में यात्रा निकाली जा रही थी. इस महायज्ञ में दिल्ली के स्वामी सुरेशानन्द ब्रम्हचारी, पं. रामकुमार शास्त्री, भोरूकवा-नेपाल, पं. बेचन प्रसाद शास्त्री-मधुबनी इत्यादि जगहों से आयक मुर्द्धन्य विद्वानजन के द्वारा श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित कथाओं के रसपान कराने के प्रथम दिन से ही श्रोताओं की उमड़ी भीड़ से ही लोगों में सर्वग्राहृता का अनुमान लगाया जा रहा है. बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक आचार्य डा. मुनीश नारायण शास्त्री के आचार्यत्व में यह यज्ञ दिनांक 8 अप्रैल 2016 से प्रारंभ होकर 16 अप्रैल 2016 तक चलेगी. इसकी जानकारी महायज्ञ संचालन समिति के युवा समाजसेवी अजय मंडल, गुलाब यादव, परमेश्वर यादव, भोला साह, रामदेव यादव, अरुण कुमार, रामअशीष यादव तथा प्रो. विष्णुदेव राम ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
विराट श्री कृष्ण महायज्ञ का शुभारंभ
विराट श्री कृष्ण महायज्ञ का शुभारंभ फोटो: 4परिचय: कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु खुटौना. थाना क्षेत्र के फुलपरास-खुटौना मुख्य मार्ग पर अवस्थित ब्रह्म स्थान कुशमार चौक के समीप नौ दिवसीय श्री कृष्ण महायज्ञ संस्कार महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार 501 मंगल कलश यात्रा निकालकर की गयी. कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर पूरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement