17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा. सीतामढ़ी से बहन को ससुराल पहुंचाने आ रहे थे युवक

हादसे में परिवार के चार की मौत बेनीपट्टी/बसैठ : स्थानीय थाना क्षेत्र के सुन्हौली गांव स्थित बेनीपट्टी पुपरी एसएच-52 मुख्य पथ पर शनिवार को बस और टेंपों की टक्कर में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों का […]

हादसे में परिवार के चार की मौत

बेनीपट्टी/बसैठ : स्थानीय थाना क्षेत्र के सुन्हौली गांव स्थित बेनीपट्टी पुपरी एसएच-52 मुख्य पथ पर शनिवार को बस और टेंपों की टक्कर में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों का इलाज बेनीपट्टी पीएचसी में चल रहा है. मृतक की पहचान बिस्फी थाना क्षेत्र के जगवन निवासी 32 वर्षीय प्रियंका देवी और उसके एक साल के पुत्र विक्की कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं दो मृतक क्रमश: सीतामढ़ी जिले के परुआ गांव निवासी 38 वर्षीय सतगुरु कामत और 40 वर्षीय शंभू कामत के रुप में की गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सतगुरु कामत और शंभू कामत मृतका प्रियंका देवी के भाई थे. जो सीतामढ़ी के परुआ गांव से अपने बहन को बिस्फी के जगवन गांव जो मृतका की ससुराल है. टेंपों पर एक साथ सवार होकर पहुंचाने आ रहे थे. जहां सुन्हौली गांव स्थित मुख्य पथ पर विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गयी. टक्कर इतना जोरदार था कि इन चारों की मौत मौके पर ही हो गयी. जिसमें टेंपों चालक सह मृतका का भाई शंभू कामत और दूसरे भाई सतगुरु कामत भी मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर भागने में सफल रहा. टेंपो सीतामढी की ओर से आ रही थी,
सुन्हौली चौक के समीप पहुंचते ही हादसा हो गया. घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि गत दो दिन पूर्व मृतका प्रियंका देवी दांत का इलाज कराने के लिए सीतामढी स्थित परुआ गांव अपने मायके गयी थी. जहां से शनिवार की सुबह अपने भाइयों के साथ लौट रही थी.
घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये और बेनीपट्टी थाना को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही बेनीपट्टी एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्रा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बस व टेंपो को जब्त कर चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति कर दी. वहीं इस हादसे में टेंपों में सवार मृतका प्रियंका देवी की तीन वर्षीय पुत्री रीतु कुमारी और टेंपों में बसैठ आने के लिये लिफ्ट लिया.
बेनीपट्टी थाना के विशनपुर निवासी गोपाल प्रसाद सिंह गंभीर रुप से घायल हो गये. इधर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने घटना पर दु:ख जताते हुए सभी मृतक के आश्रितो को चार-चार लाख मुआवजा देने की
बात कहीं. मौके पर एसडीपीओ निर्मला कुमारी, बीडीओ डा.अभय कुमार सहित पुलिस के सुरक्षा बल मौजूद थे.घटना से परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें