मधुबन : थाना क्षेत्र के मारीपुर टोला तलवा में एक नवविवाहिता के दहेज की खातिर ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. मामले को लेकर मृतका मेनका देवी के पिता कोटवा थाने के भोपतपुर बझिया निवासी छोटे लाल यादव ने थाने में समधी व दामाद मनोहर यादव व उनके बहन -बहनोई को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
BREAKING NEWS
नवविवाहिता की हत्या
मधुबन : थाना क्षेत्र के मारीपुर टोला तलवा में एक नवविवाहिता के दहेज की खातिर ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. मामले को लेकर मृतका मेनका देवी के पिता कोटवा थाने के भोपतपुर बझिया निवासी छोटे लाल यादव ने थाने में समधी व दामाद मनोहर यादव व उनके बहन -बहनोई को आरोपित करते हुए […]
पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि छोटेलाल ने अपनी बेटी की शादी तलवा निवासी दुर्गा यादव के पुत्र मनोहर से एक जून 2015 को छह लाख नगद व दो लाख के सामग्री के साथ बड़े ही धूम धाम से किया था. इधर दो माह पूर्व से ससुराल वाले दो लाख नगद व बाइक की मांग को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे. जिनमें विगत 31 दिसंबर 2015 को सूचना मिली की इनकी बेटी मेनका की हत्या दहेज की खातिर ससुराल वालों ने कर शव गायब कर दिया है.
थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में कांड संख्या 397/15 दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में व अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement