मधुबनी : मिथिला क्षेत्र में रोजगार अवसर मुहैया करने, कल कारखाना लगाने, खाद्य पदार्थो का वाणिज्यि महत्व बढ़ाने सहित कार्यो को लेकर गठित संस्था मिथिला उद्योग संघ की वार्षिक बैठक पटना स्थित एक होटल के सभागार में हुई.
बैठक में संघ के देश विभिन्न भागों एवं विदेश में रहने वाले प्रतिनिधियों ने जिला के ननौर गांव निवासी युवा उद्यमी व समाज सेवी परमानंद झा चेयरमेन मनोवित किय. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि.
श्री झा कुशल नेतृत्व क्षमता, मिथिला के प्रति समपर्ण , दूर दृष्टि व उनके कारोबार की सफलता मिथिलाद में उद्योग को नया अयाम मिलेगा. इस दौरान परमानंद झा ने कहा कि मिथिला मे अद्योग की अपार संभावनाएं है. मेरी कोशिश रहेगी की मिथिला के गौरब इस क्षेत्र में बढ़े .
श्री झा विगत कई वर्षो से मिथिला विकास संघ एवं स्वयं सेवी संस्था टू स्टेप के माध्यम से समाज में पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं.उन्हें समाजिक सेवा के लिए कई बार सम्मानित भी किया गया.