प्रतिनिधि को लेकर हुई अंत: समागम कार्यक्र में जुटे दिग्गजखुले में शौच नहीं करने दी गयी नसीहतखुले में शौच प्रथा को बंद करना सरकार की प्राथमिकता: मंत्री फोटो : 18,19परिचय: कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री, सांसद व विधायक, उपस्थित लोग झंझारपुर/अंधराठाढी : अनुमंडल के सखी संस्था के कार्यालय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के जनप्रतिनिधियों का अंत: समागम कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद हुकुम देव नारायण यादव, झंझारुपर के सांसद विरेंद्र कुमार चौधरी, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत, फुलपरास के विधायक गुलजार देवी, वाटर ऐड के कॉडिनेटर सत्यजीत घोष आदि ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री श्री कामत ने कहा कि खुले में शौच प्रथा को बंद करना सरकार का लक्ष्य है. विकास को लेकर सरकार कृतसंकल्ति है. सरकार की इसी मंशा को लेकर शौचालय बनाने वालों को प्रोत्साहन राशि भी दिया जाता है. इसक ा परिणाम यह है कि आज अधिकांश लोग शौचालय बनाने के लिये पहल कर रहे हैं. पर अभी भी इसमंे जागरूकता की कमी है. जब तक आम लोग जागरूक नहीं होंगे. इसमें सफलता नहीं मिलेगी. वहीं सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि सर्तकता समिति में शौचालय बनाने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं होने संबंधी मुद्दा पर चर्चा तो की जाएगी. लेकिन खुले में शौच बंद के लिए स्थानीय लोगों को भी जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है. कहा कि कोई योजन तभी सफल हो सकती है. जब निर्धारित समय पर वह काम कर लिया जाय. इसमें आम लोगों की सहभागिता बहुत ही जरूरी है. वहीं झंझारपुर सांसद विरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि खुले में शौच बंद करने से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है. गांव व पंचायत का तभी विकास हो सकता है. जब पंचायत के प्रतिनिधि को पंचायत को देश की तरह सोचकर विकास करना चाहिए. तथा खुले में शौच बंद करने के लिए लोगों को पे्ररित करना चाहिए. विधान पार्षद सुमन महासेठ ने कहा कि शौचालय निर्माण में घोर अनियमियता बरती गयी है. जिसके खिलाफ आवेदन देकर जांच करवाया गया है. उन्होने पंचायती राज मंत्री को इस विभाग में अनियमियता को लेकर शिकायत भी की. तथा विभाग पर जांच करवाने का आग्रह किया. विधायक रामप्रीत पासवान ने कहा कि खुल में शौच बंद करवाने की सखी संस्था का सराहनीय पहल है. जिला उपभोक्ता फॉरम के उदय जसवाल ने कहा कि संस्था का काम हर क्षेत्र में विश्वसनीय व सराहनीय रहा है. सखी संस्था महिला के उत्थान के लिए विभिन्न तरह की पहल कर रही है. इनके उत्थान के लिए शिक्षा के कार्यक्रम भी चलानी चाहिए. वहीं झंझारपुर प्रखंड प्रमुख अनुप कश्यप ने कहा कि संस्था की पहल पंचायतों में दिखता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सखी संस्था के सुमन सिंह ने कहा कि संस्था हमेशा ही समाज के समस्या व उसके निदान के दिशा मेें पहल करती रही है. चाहे वह महिला सशक्तिकरण की बात हो या फिर सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन की. मौके पर लखनौर प्रखंड प्रमुख शंकर सिंह, बाबूबरही प्रखंड प्रमुख शोभकांत राय, घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ के सचिव रमेश सिंह, पंकज चैधरी, देवेन्द्र यादव, जिला पार्षद राधवेन्द्र लाल दास, महेश्वर ठाकुर, रैयाम मुखिया झलकी देवी, अग्निदेव पासवान, संजय दास, कामेश्वर कामत, विश्वनाथ कामत आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन सखी संस्था के सचिव सुमन सिंह ने किया. वहीं अध्यक्षता सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन रास मोहन झा ने किया.
BREAKING NEWS
प्रतिनिधि को लेकर हुई अंत: समागम कार्यक्र में जुटे दग्गिज
प्रतिनिधि को लेकर हुई अंत: समागम कार्यक्र में जुटे दिग्गजखुले में शौच नहीं करने दी गयी नसीहतखुले में शौच प्रथा को बंद करना सरकार की प्राथमिकता: मंत्री फोटो : 18,19परिचय: कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री, सांसद व विधायक, उपस्थित लोग झंझारपुर/अंधराठाढी : अनुमंडल के सखी संस्था के कार्यालय परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement