31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला उद्योग संघ के चेयरमेन बने परमानंद

मिथिला उद्योग संघ के चेयरमेन बने परमानंदफोटो:17परिचय:- नाम के अनुसारमधुबनीमिथिला क्षेत्र में रोजगार अवसर मुहैया करने, कल कारखाना लगाने, खाद्य पदार्थो का वाणिज्यि महत्व बढ़ाने सहित कार्यो को लेकर गठित संस्था मिथिला उद्योग संघ की वार्षिक बैठक पटना स्थित एक होटल के सभागार में हुई. बैठक में संघ के देश विभिन्न भागों एवं विदेश में […]

मिथिला उद्योग संघ के चेयरमेन बने परमानंदफोटो:17परिचय:- नाम के अनुसारमधुबनीमिथिला क्षेत्र में रोजगार अवसर मुहैया करने, कल कारखाना लगाने, खाद्य पदार्थो का वाणिज्यि महत्व बढ़ाने सहित कार्यो को लेकर गठित संस्था मिथिला उद्योग संघ की वार्षिक बैठक पटना स्थित एक होटल के सभागार में हुई. बैठक में संघ के देश विभिन्न भागों एवं विदेश में रहने वाले प्रतिनिधियों ने जिला के ननौर गांव निवासी युवा उद्यमी व समाज सेवी परमानंद झा चेयरमेन मनोवित किय. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि. श्री झा कुशल नेतृत्व क्षमता, मिथिला के प्रति समपर्ण , दूर दृष्टि तथा उनके कारोबार की सफलता मिथिलाद में उद्योग को नया अयाम मिलेगा. इस दौरान परमानंद झा ने कहा कि मिथिला मे अद्योग की अपार संभावनाएं है. मेरी कोशिश रहेगी की मिथिला के गौरब इस क्षेत्र में बढ़े . गौरतलवद हो कि श्री झा विगत कई वर्षो से अपने संगठन मिथिला विकास संघ एवं स्वयं सेवी संस्था टू स्टेप के माध्यम से समाज में पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चला रहे है.उन्हें समाजिक सेवा के लिए कई बार सम्मानित भी किया गया.केटीटी महाविद्यालय के छात्रों ने बीएड में शत प्रतिशत सफलता 68 प्रतिशत छात्रों का मिला विशिस्तता मधुबनी. किरण टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज मधेपुर पंडौल के छात्रों ने बीएड सत्र 2014 -15 में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परिणाम के बाद छात्रों में खुशी का माहौल है. इसमें 68 प्रतिशत छात्रों ने जिस्टिंगसन तथा 32 प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए है. छात्र सफलता का श्रेय प्रायार्च डॉ. संजय बधवा एवं व्यख्याता विजय कुमार महतो एवं पूणेन्दू कुमार सहित अन्य कमियों को देते है. छात्रों ने कहा कि नियमित वर्ग एवं प्रायोगिक कक्ष की व्यवस्था है. जिससे सिखने बहुत कुछ मिल जाता है. महाविद्यालय के सचिव सियाराम मिश्रा ने कहा कि इस सफलता में महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व छात्रों के कठिन परिश्रम का परिणम है. इस परिणाम पर उन्होने महाविद्यालय कर्मी व छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आगे सत्र में भी अच्छे परिणाम की आशा है. जिसके लिए अभी से नियमित वर्ग संचालन किया रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें