29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूबरही का होगा विकास: मंत्री

बाबूबरही का होगा विकास: मंत्री फोटो: खजौली़ पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव कराने की तैयारी में सरकार तत्परता से जुटी है. मंत्री श्री कामत ने विधान सभा क्षेत्र मे विकास को लेकर कहा कि बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र मे सड़क, बिजली, नाला, गलियों में पीसीसी सड़क निर्माण कराया […]

बाबूबरही का होगा विकास: मंत्री फोटो: खजौली़ पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव कराने की तैयारी में सरकार तत्परता से जुटी है. मंत्री श्री कामत ने विधान सभा क्षेत्र मे विकास को लेकर कहा कि बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र मे सड़क, बिजली, नाला, गलियों में पीसीसी सड़क निर्माण कराया जाएगा. वहीं पंचायत में 14वीं वित आयोग की राशि से पंचायत के मुखिया द्वारा छोटे-छोटे पीसीसी सड़क, नाला का निर्माण कराया जाएगा. उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रति पंचायत को 14वीं वित एवं अन्य योजना की राशि 70 लाख रूपये से एक करोड़ रूपये तक की राशि ग्राम पंचायत के खाता पर सीधे राज्य सरकार भेजेगें. इस योजना के रूपये से पंचायत मे बिजली, पेयजल, कब्रिस्तान घेराबंदी, गलियो मे रोशनी की व्यवस्था सहित अन्य मद मे खर्च करने का अधिकार दिया गया है. लेकिन मुख्यमंत्री ने राशि को सीधे पंचायत की खाता मे भेजने का प्रक्रिया जारी की है. उन्होंने कहा पीएचडी विभाग द्वारा मुख्य सड़क बेल्हबाड़ से शिवीपट्टी, करमौली, खजौली, मरार, भटचौड़ा, तेनुआही चौक होते हुए लदनियां तक टू लाइन सड़क की मंजूरी मिल गई है. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष के अंदर में विधान सभा क्षेत्र में शेष बचे सभी योजना को पूरा कर लिया जायेगा. इस मोके पर प्रखंड प्रमुख दीपक कुमार सिंह, बासुदेव कुशवाहा, बिलट प्रसाद सिंह, महेश्वर सिंह, डॉ. प्रभात कुमार, रूपनारायण सिंह, उत्तीम राम, रामनारायण कामत, नरेश यादव सहित दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे. योगदान देने का निर्देश खजौली: प्रखंड मनरेगा पीओ मो. अफरोज आलम ने सभी पंचायत रोजगार सेवक से कहा है कि 28 दिसंबर 15 तक कार्यालय पहुंचकर योगदान करने के बाद अपने- अपने पंचायत का कार्य प्रभार संभालने का निर्देश दिया गया है.विकास कार्य को लेकर स्वयं सेवी संस्थान की बैठक फोटो:मधुबनी: वाटसन स्कूल के प्रांगण में जिला के लगभग दो दर्जन स्वयं सेवी संस्था के सदस्यो ने विकास कार्य एंव स्वयं सेवी संस्था का महत्व विषय को लेकर निर्भय कांत झा की अध्यक्षता में बैठक किया. पिछलेे बैठक की समीक्षा के बाद संगठन के सदस्यों ने कहा की बिहार मे पुन: नीतीश कुमार की सरकार बनने से बिहार का विकास आगे बढेगा. सदस्यों ने विकास कार्य मे स्वयं सेवी संस्था को लगाने की मांग की . वही सदस्यों ने जिला समाहर्ता को अपना मांग पत्र सौप कर जिला मे स्वयं सेवी संस्थान की उपेक्षा पर ध्यान दिलाया. संस्था के सदस्य अश्वनी कुमार झा, इरफान अंसारी, संजीव कुमार झा, मीरा झा, भोगी मिश्र नेे कहा कि जिला प्रशासन स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से शौचालय निर्माण का कार्य कराये. तमाम स्वयं सेवी संस्था को आगामी 5 जनवरी को होने वाला जिला स्तरीय बैठक मे भाग लेने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें