17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद नलकूप को चालू कराने का भेजेंगे प्रस्ताव : मंत्री

बंद नलकूप को चालू कराने का भेजेंगे प्रस्ताव : मंत्री दो दिवसीय किसान मेला शुरू, जमकर हुई यंत्रों की खरीदारी फोटो: 5,6 किसान मेला में उपस्थित पंचयती राज मंत्री कपिल कामत व अन्य, मेलेे में लगा स्टॉलमधुबनी जिले के किसान में खेती करने का जज्बा और उमंग है. यहां के किसानों में मेहनत करने की […]

बंद नलकूप को चालू कराने का भेजेंगे प्रस्ताव : मंत्री दो दिवसीय किसान मेला शुरू, जमकर हुई यंत्रों की खरीदारी फोटो: 5,6 किसान मेला में उपस्थित पंचयती राज मंत्री कपिल कामत व अन्य, मेलेे में लगा स्टॉलमधुबनी जिले के किसान में खेती करने का जज्बा और उमंग है. यहां के किसानों में मेहनत करने की हिम्मत भी है. यहां के किसान अन्य प्रदेश में जाकर खेतों को अपने मेहनत व पसीने से सीचते हैं. ये किसान यहां भी सोना उगा सकते हैं. पर यहां सिंचाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं है. सरकारी नलकूप खराब है. यदि इन नलकूपों को दुरूस्त कर दिया जाय तो यहां के खेतों में भी सोना ही उपजेगा. सरकार से इस बंद पड़े नलकूप को ठीक कर चालू कराने के लिये प्रस्ताव भेजा जायेगा. उक्त बातें पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत ने शनिवार को कही है. श्री कामत रामपट्टी कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय किसान मेला में उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे. श्री कामत ने कहा कि यहां के किसानों को वैज्ञानिक तौर-तरीके से खेती करना चाहिये. इसके लिये जरूरी है कि विभाग के संपर्क में रहें और समय-समय पर मिट्टी की जांच करायें. पारदर्शिता से संचालित करें योजना : नसीमा मेले को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष नसीमा खातून ने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के हित में कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है. जिससे किसानाें को लाभान्वित किये जाने की जरूरत है. इसमें विभाग का अहम भूमिका है. कृषि विभाग द्वारा संचालित यह मेला किसानों के हित मे मील का पत्थर साबित होगा. रबी के फसल में किसानों को अधिक यंत्र व उपादान की जरूरत होती है. किसान अनुदानित दर पर मेले में यत्र की खरीदारी कर सकते हैं. किसानों की बनायें सूचीवहीं जिप उपाध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाएं संचालित की जाती है. पर इसमें यदि थोड़ी सी तकनीकी अपनायी जाये तो किसान अधिक लाभान्वित हो सकते हैं. विभाग को किसानों की सूची बनानी चाहिये जिसमें किसानों के इच्छा के अनुसार उनके उन्हें बीज व अन्य सामान उपलब्ध करानी चाहिये. कहा कि यदि इस प्रकार की सूची तैयार कर विभाग किसानों तक सामान उपलब्ध कराते हैं तो यह अधिक कारगर होगा. कृषि यंत्र के लिये मेले की जरूरत नहीं : डीएओ जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने कहा कि किसानों के लिये मेला की काफी अहमीयत होती है. इसमें किसान ना सिर्फ आधुनिक कृषि यंत्र के संचालन, उपयोगिता के बारे में जानकारी लेते हैं बल्कि एक जगह ही पूरे जिलेे के किसानों के आने से आपस में विचार व खेती के तकनीकी जानकारी भी हासिल करते हैं. कहा कि पहले अनुदानित दर पर कृषि यंत्र की खरीद के लिये किसान मेला ही एक मात्र विकल्प था. पर अब सरकार ने किसानो के सहूलियत के लिये मेला की बाध्यता को समाप्त कर दिया है. अब किसान कभी भी कृषि यंत्र की खरीद कर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं. इस मेले का उद्घाटन पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, जिप अध्यक्ष नसीमा खातून, उपाध्यक्ष भारत भूषण, जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर जिप सदस्य बेबी झा, हरिमोहन मंडल, सोहन राय, रामराजी सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. मंच संचालन रंधीर भारद्वाज ने किया. जबकि एस ए रब्बानी, तनवीरूल हक, संजय मिश्र, राजेश कुमार, सुधीर कुमार, कृष्ण कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित कई कर्मी, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक व किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें