19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुण जेटली दें इस्तीफा : शकील

मधुबनी : जिस देश का शासन व्यापारी हो, उस देश की जनता भिखारी हो जाता है. चाणक्य की यह बात मोदी सरकार पर सही बैठती है. चरित्र साफ होने का दावा कर सत्ता हथियाने वाले आज बेनकाब होते जा रहे हैं. न खायेंगे न खाने देंगे वाली सरकार आज भष्ट्राचार में इस कदर संलिप्त हो […]

मधुबनी : जिस देश का शासन व्यापारी हो, उस देश की जनता भिखारी हो जाता है. चाणक्य की यह बात मोदी सरकार पर सही बैठती है. चरित्र साफ होने का दावा कर सत्ता हथियाने वाले आज बेनकाब होते जा रहे हैं. न खायेंगे न खाने देंगे वाली सरकार आज भष्ट्राचार में इस कदर संलिप्त हो गये है कि उनके मंत्री भी इससे अधूते नहीं हैं. ये बातें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ शकील अहमद ने कहीं.

मंगलवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस पार्टी का सांसद ही भ्रष्टाचार से क्षुब्द हो वह पार्टी की सरकार पर जनता कैसे विश्वास करेंगी. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, बंसुधरा राजे सिंधिया जैसे नेता भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. जो सबके सामने आ गयी है.
उन्होंने जेटली प्रकरण की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने तथा जेटली के इस्तीफे की मांग की. राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी व राहुल गांधी को फंसाने की साजिश की जा रही है.
जबकि यह बात साफ है कि 2008 में अखबार बंद हो जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ कंपनी को कर्ज दिया. जिससे कर्मचारियों को वेतन दिया गया. 2011 में अखबार को फिर से चलाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए 72 करोड़ कर्ज दिये गये. संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष प्रो शीतलांबर झा, विधायक भावना झा, कांग्रेस नेत्री विनिता झा, मीना देवी कुशवाहा, अमानुल्लाह खान, कृष्ण कांत झा गुड्डू, मो शब्बीर, प्रो अनिल नाथ झा, डॉ योगेंद्र मिश्र, मुकेश कुमार झा पप्पू, महेंद्र नारायण झा व ज्योति रमण झा बाबा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें