मधुबनी : विवेकानंद मिशन में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के पांचवें दिन विभिन्न स्पर्धाओं में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बैडमिंटन के जूनियर ब्यॉज वर्ग में संस्कृति हाउस के मो. आफताब व किशन राज विजेता रहे. बॉली बाल के सेमिफाइनल में समृद्धि हाउस एवं विरासत ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में आमने सामने होंगे.
बास्केट बाल के समृद्धि हाउस विजेता रही. वहीं कराटे के जूनियर बॉयज में विकाश कुमार विजेता रहे. जबकि सीनियर वर्ग में अतींद्र कुमार झा संस्कार हाउस विजेता रहे. जूनियर गर्ल्स में अंजलि झा विजेता रही. खो-खो के सीनियर बॉयज में संस्कृति हाउस, जूनियर वर्ग में समृद्धि हाउस विजेता रही. खो खो गर्ल्स में संस्कृति हाउस विजेता रही.
लंबी कूद में जूनियर गर्ल्स में सुप्रिया कुमारी, सीनियर गर्ल्स में कृतिका शंकर विजेता रही. जबकि जूनियर बॉयज में मनीष कुमार, सीनियर बॉयज में रोहित राज विजेता रहे. ऊंची कूद में सीनियर बॉयज के राकेश कुमार सीनियर गर्ल्स में अंकिता आनंद विजेता रही. बैडमिंटन सीनियर गर्ल्स में सौम्या कुमारी विजेता रही.
तरंग प्रतियोगिता का आयोजन
खजौली . प्रखंड के मध्य विद्यालय कसमा मरार विद्यालय के प्रांगण में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झकुआ पंचायत के मुखिया शांति देवी ने फीता काट कर किया. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयदेव महतो ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बीच समय समय पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाने से छात्रों के बीच बौद्धिक विकास होता है.
विभाग द्वारा करवाये जा रहे तरंग प्रतियोगिता से बच्चों के बीच खेल भावना जागृत होगी. तरंग प्रतियोगिता के संकुल स्तरीय प्रतियोगिता कार्यक्रम में 100 मीटर लंबी दौड़ लड़का एवं 100 मीटर लंबी दौड़ लड़की, 400 मीटर लंबी दौड़ में लड़का, लड़की, रीले दौड़, कबड्डी, सुगम संगीत, बॉलीबॉल, क्विज इत्यादि खेल में विभिन्न विद्यालय के छात्र- छात्रा शामिल हुए.
वही जिला परिषद सदस्य वीरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि यह खेल का शुभारंभ पूर्व प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवंबर से देश स्तर पर लागू कर इस खेल को चालू किया. इस खेल से बच्चों को बोधिक विकास से लेकर बच्चों में उमंग पैदा करता है. जिससे बच्चों को पठन-पाठन में रूचि बढ़ता है. इस अवसर पर सफल प्रतिभागी को बीईओ, जिला परिषद, मुखिया द्वारा पुस्कार प्रदान किया गया.