मधुबनी : परिवहन विभाग द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सड़क पर चलने वाले व्यावसायिक वाहनों एवं निजी वाहनों के पेपरों की जांच में तेजी लाना शुरू कर दिया है. एमभीआइ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे वाहन जिनके कागजात सही नहीं पाये जा रहे हैं. वैसे वाहनों का चालान किया जा रहा है. यह अभियान अभी जारी रहेगा.
उन्होंने बताया कि विभाग के लक्ष्य को सालाना तीन करोड़ रुपये की बढ़ोतरी परिवहन विभाग द्वारा किया गया है. इस कारण विभाग लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वाहनों के फिटनेश, परमिट, रोड टैक्स, प्रदूषण, ओवर लोडिंग, चालक का ड्राइवंग लाइसेंस की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में जिले का वार्षिक लक्ष्य 17.1 करोड़ था जिसे बढ़ाकर अब सालाना लक्ष्य 19.15 करोड़ किया गया है.
श्री कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों में विभाग द्वारा विभिन्न व्यावसायिक वाहनों के जांच के क्रम में कई ट्रक, मैजिक व टाटा 407 वाहनों से 1.48 लाख रुपये चालान के रूप में विभाग में जमा कराया गया है. श्री कुमार ने बताया कि जिला परिवहन विभाग अब तक लक्ष्य के 65 प्रतिशत 11.45 करोड़ की राशि राजस्व के रूप में वसूल किया है. शेष 35 प्रतिशत राशि वह चार महीनों में वसूलने का लक्ष्य रखा है.