मधुबनी : डीडीसी ने वृद्धावस्था पेंशन के चयन में मधवापुर पंचायत के पंचायत सचिव द्वारा अनियमितता किये जाने की शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा निदेशक को जांच करने का आदेश दिया है. सहायक निदेशक सामाजिक ने प्रखंड बीडीओ मधवापुर को सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.
ज्ञात हो कि 17 जुलाई 2015 को सांसद हुकुमदेव नारायण यादव की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सतकर्ता एवं निगरानी समिति की बैठक में प्रमुख मधवापुर ने आरोप लगाया कि मधवापुर गांव के राम दास वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन समर्पित किया था.
लाभुक की उम्र 65 वर्ष है और बीपीएलधारी है, लेकिन पंचायत सचिव ने बीपीएल में नाम नहीं होने का बहाना बनाकर उसको लाभ से बंचित कर दिया है. इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए डीएम ने निदेश दिया कि मामले की जांच करने के उपरोत यदि मामला सत्य पाया जाता है तो पंचायत सचिव को निलंबित किया जायेगा.