24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन

श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन बिस्फी: शिक्षक संघ के नेता एव भाकपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम देव यादव की प्रथम पुण्य तिथि पर शोक एव श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन भोजपंडोल पंचायत के चकला गांव मे किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश लाल साहु ने किया एवं मंच संचालन लक्ष्मी नारायन गिरी ने की. इस मौके पर बोलते […]

श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन बिस्फी: शिक्षक संघ के नेता एव भाकपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम देव यादव की प्रथम पुण्य तिथि पर शोक एव श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन भोजपंडोल पंचायत के चकला गांव मे किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश लाल साहु ने किया एवं मंच संचालन लक्ष्मी नारायन गिरी ने की. इस मौके पर बोलते हुए पूर्व विधायक रामदत पांडेय ने कहा कि राम देव यादव शिक्षक समाज के हितो एवं अधिकार के लिए आजीवन प्रयत्नशील रहे,वे गरीबो के समस्या एवं समाज के वंचित समुदाय के लोगो की सेवा करन के लिए सदैव तत्पर रहते थे. इस अवसर पर डॉ हेम चंद्र झा,सुनील कुमार यादव, राम चंद्र यादव, मिथिलेश झा,आशा कुमारी,मनोज कुमार यादव,राम प्रसाद यादव ने भी सभा को संबोधित किया.महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजनबिस्फी: पीएचसी बिस्फी मे महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे 52 महिलाओ का बंध्याकरण मैरी स्टॉप के डाक्टरो ने किया,पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मो सादुल्लाह अंसारी ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार एव गुरूवार को कैंप के माध्यम से बंध्याकरण किया जाता है, पी एच सी द्वारा मरीज को दवा एव समुचित व्यवस्था कि जाती है,इस मौके पर प्रभारी मो फिरोज अहमद, डॉ शीतल मिश्रा सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे.मानदेय का भुगतान नहीं बिस्फी :निरक्षरो को साक्षर बनाने के काम जुटे प्रेरक एव वरीय प्रेरक को बीस माह से मानदेय का भुगतान नही हो पाया है.जिससे प्रेरको के समक्ष विकट आर्थिक स्थित उत्पन्न हो गई है,प्रखंड के अठाईस पंचायत मे भारत साक्षर मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत कुल छप्पन वरीय प्रेरक एवं प्रेरक निरक्षरो को साक्षर बनाने के काम मे जुटे हुए हैं. परसौनी पंचायत के वरीय प्रेरक लाल पंडित ने बताया कि प्रेरकों के द्वारा बार-बार मानदेय कि भुगतान करने की गुहार लगाने के बाद भी विभाग मानदेय का भुगतान करनेे के प्रति उदासीन बना हुआ है . इससे प्रेरको मे गहरा आक्रोश पनपता जा रहा है,प्रख्ंाड समन्यवक श्याम किशोर कुणाल ने बताया कि जिला से आवंटन आने के बाद मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा. मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण बिस्फी :प्रखंड स्थित आत्मा कार्यालय परिसर मे शनिवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर किसानो के बीच कार्ड वितरण को लेकर शिविर का आयोजन कि गया. इसका उद्धाटन बीडीओ मनोज कुमार राय ने की , इस अवसर पर प्रखंड के सात पंचायतो के 92 किसानो के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया.इस अवसर पर आत्मा अध्यक्ष किशन देव यादव, बीएओ नवीन चंद्र प्रसाद,विमल यादव,मनोज सिंह,मो जुबैर , मो नवीन नदाफ,सरोज कुमार,मनीष कुमार, सुनील कुमार राम, मो जलाल, किशोर कुमार,विदेंश्वर झा सहित काफी संख्या मंे किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें