सीमावर्ती जिले में अपराधियों को पकड़ने के लिए बना समन्वयनेपाल के सिरहा जिले के एसपी ने की मधुबनी एसपी से वार्ताफोटो: 22परिचय: मधुबनी एस पी को मोमेंटो देते सिरहा जिले के एसपी मधुबनी: नेपाल के सीमावर्ती जिला सिरहा के पुलिस अधीक्षक श्याम गेंबाली ने पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन से समाहरणालय में बैठक किया. सिरहा के एसपी ने मधुबनी के एसपी से सीमावर्ती क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओं के बाद अपराधी पड़ोसी देश में जाकर शरण लेकर छुप जाते हैं ऐसे में देश के अपराधियों को पकड़ने के लिए दोनों देश के जिला आपस में समन्वय बनाकर कार्य करेंगे. पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने कहा कि सिरहा के एसपी के विचार सराहनीय है. हम आपस में पहले भी एक दूसरे देश को आपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधियों को पकड़ने में सहयोग करते थे. अब और अच्छे ढ़ंग से दोनों पड़ोसी देश के जिला के पुलिस एक दुसरे से सहयोग करेंगे. सिरहा के एसपी श्याम गेंवाली ने मधुबनी एसपी को बैठक के दौरान नेपाल पुलिस का मोमेंटो भी प्रदान किया. दरअसल भारत एवं नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के कुख्यात अपराधी अपने देशों में जघन्य घटनाओं एवं आपराधिक वारदात को अंजाम देकर दूसरे देश में छिपकर पुलिस के हाथों पकड़ने से बच जाते हैं ऐसे में दोनों देशों के सीमावर्ती एसपी की यह पहल सराहनीय है इससे अपराध नियंत्रण में कमी आयेगी.
BREAKING NEWS
सीमावर्ती जिले में अपराधियों को पकड़ने के लिए बना समन्वय
सीमावर्ती जिले में अपराधियों को पकड़ने के लिए बना समन्वयनेपाल के सिरहा जिले के एसपी ने की मधुबनी एसपी से वार्ताफोटो: 22परिचय: मधुबनी एस पी को मोमेंटो देते सिरहा जिले के एसपी मधुबनी: नेपाल के सीमावर्ती जिला सिरहा के पुलिस अधीक्षक श्याम गेंबाली ने पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन से समाहरणालय में बैठक किया. सिरहा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement