धानुक उत्थान महासभा की बैठक आयोजित पंडौल :धानुक उत्थान महासभा की प्रखंड स्तरीय बैठक उपेंद्र मंडल की अध्यक्षता में सरिसब पाही स्थित डा. सर गंगानाथ झा वाचनालय के प्रागंण में आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड के सभी 26 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मुख्य रुप से धानुकों को एकजुट होने पर बल दिया . साथ ही जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने की कार्य योजना बनाई गयी. धानुक जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने को ले सरकार से आ\\"ान किया गया. जिसके लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है .इस अवसर पर डा. जगदेव मंडल, गणेश मंडल, ललन मंडल, रघुवीर मंडल, शिवकुमार मंडल, अनिल मंडल, गंगाचरण मंडल, कृष्णकांत मंडल, विनोद मंडल, महेंद्र मंडल, जगदीश मंडल सहित अन्य मौजूद थे. दूरस्थ शिक्षा के एमए की परीक्षा आयोजितफोटो: 21परिचय:निरीक्षण करते केंद्राधीक्षकझंझारपुर: शहर के पार्वती लक्ष्मी महाविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा के एमए के छात्रों की परीक्षा ली जा रही है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की ओर से परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक डा. मनोज कुमार झा ने बताया कि 415 छात्र -छात्राएं को इसमें सम्मिलित होना है. उन्होने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा आयेाजन के लिए मुन्नी कुमारी, डा. प्रो. संजीव कुमार झा, वेणु झा ,दिनेश कुमार टिबरेवाल, भारती झा, आशा देवी, सरिता कुमारी, मनोज कुमार झा आदि को विक्षण कार्यों में लगाया गया है. वहीं केंद्राधीक्षक दयानाथ झा ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से दी गयी निर्देश के आलोक में परीक्षा आयोजित कदाचारमुक्त करवायी जा रही है.प्राचार्य को मातृत्व शोकझंझारपुर: कॉलेज के प्रचार्य विनोद कुमार लाल की माता पानो देवी का निधन हो गया. वे 88 वर्ष की थी. अंतिम संस्कार अरेर थाना क्षेत्र के चतरा गांव में किया गया.. प्रचार्य के माता के निधन पर दयानाथ झा, डा. संजीव कुमार झा, डा. मनोज कुमार झा, वेणु झा, दिनेश कुमार टिवरेवाल, आशा देवी, सरिता देवी, मन्नी कुमारी, भारती झा, आदि ने शोक व्यक्त की है. अन्त्येष्टि में शामिल हुये मंत्री जयनगर : ईंट भट्टा मालिक के अन्त्येष्टि के समय पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, पूर्व जिला पार्षद नवल यादव, कविलाशा पंचायत के मुखिया सत्य नारायण साफी, भटचौड़ा पंचायत के मुखिया रामदयाल मंडल, राज कुमार समेत हजारों की संख्या में उनके ग्रामीण, परिजन, मित्रगण और संबंधी उपस्थित थे. इधर जिप सदस्य पुरुषोत्तम झा सतन ने कहा है कि यदि 72 घंटे के अंदर अपराधी को नहीं पकड़ा गया तो एनएच 104 व 105 को जाम कर दिया जायेगा . हेल्थ कार्ड का वितरण जयनगर: अन्तर्राष्ट्रीय मृदा दिवस के अवसर पर कृषि भवन में प्रखंड के किसानों के बीच स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण समारोह आयोजित किया गया. कोरहिया पंचायत की मुखिया जगदंबा देवी और बेलही पश्चिमी पंचायत के सरपंच राम प्रकाश महतो ने किसानों के बीच स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया. इस समारोह में 346 किसानों को सवाइल हेल्थ कार्ड वितरित करना था जिसमें 225 किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड दिया गया.स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण कियाजयनगर: बिहार रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर वीरेंद्र नारायण झा ने जयनगर स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया. वार्षिक निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जीआरपी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म पर यात्रियों के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्री अपने घर सुरक्षित पहुॅंच सके. उन्होंने लॉ एण्ड ऑर्डर, अपराध नियंत्रण, स्कॉट, पाकेटमारी रोकने से संबंधित निर्देश भी दिए. उन्होंने फरार वारंटी को चिन्हित कर उस पर कारवाई करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने राजनगर और खजौली स्टेशनों पर अपराध नियंत्रण के लिये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. उन्होंने स्थानीय सामाजिक कार्यकताअरं से रेल सुरक्षा से संबंधित आवश्यक सुझाव भी मांगे. इस क्रम में जयनगर जीअरपी प्रभारी सुदीन बेसरा भी उनके साथ थे.
BREAKING NEWS
धानुक उत्थान महासभा की बैठक आयोजित
धानुक उत्थान महासभा की बैठक आयोजित पंडौल :धानुक उत्थान महासभा की प्रखंड स्तरीय बैठक उपेंद्र मंडल की अध्यक्षता में सरिसब पाही स्थित डा. सर गंगानाथ झा वाचनालय के प्रागंण में आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड के सभी 26 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मुख्य रुप से धानुकों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement