24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथिली को बनायें अनिवार्य विषय: शीतलांबर

मैथिली को बनायें अनिवार्य विषय: शीतलांबरमधुबनी : जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्र्रो . शीतलांबर झा ने सूबे के शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि मिथिलांचल के लोगों में शिक्षामंत्री से बड़ी उम्मीद है. यहां के शिक्षा प्रेमियों में उल्लास व्याप्त है. पत्र में उन्होंने कहा कि यहां के बुद्धिजीवियों , शिक्षा प्रेमियों को […]

मैथिली को बनायें अनिवार्य विषय: शीतलांबरमधुबनी : जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्र्रो . शीतलांबर झा ने सूबे के शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि मिथिलांचल के लोगों में शिक्षामंत्री से बड़ी उम्मीद है. यहां के शिक्षा प्रेमियों में उल्लास व्याप्त है. पत्र में उन्होंने कहा कि यहां के बुद्धिजीवियों , शिक्षा प्रेमियों को शिक्षा से जुड़ी कुछ समास्याएँ है. जिसे आपके सहयोग से पूरा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा को संवैधानिक दर्जा प्राप्त है. पर मैथिली शिक्षकों की नियुक्ति वर्षो से नही हो पायी है. वही मैथिली विषय की पढाई प्राथमिक स्तर से शुरू किये जाने तथा मैथिली को ऐच्छिक नहीं बल्कि अनिवार्य विषय घोषित किये जाने की मांग की है. श्री झा ने कहा है कि कांग्रेस शासन काल में हिन्दी , उर्दू ,मैथिली अनिवार्य विषय था. पर वर्ष 2008 में मैथिली को हटाकर बंगला विषय कर दिया गया है. जब कि बिहार में लगभग 4करोड़ लोग मैथिली भाषा भाषी है. उन्होनें विशेष रूप से महाविद्यालयों में कार्यरत वित्त रहित शिक्षको एवं शिक्षकेतर कर्मियों के सामने भूखमरी की स्थिती उत्पन्न है. इनकी समस्या को यथाशीघ्र निदान किये जाने की मांग की है. संगोष्ठी आज मधुबनी : बिस्फी के समीप औंसी जीरो माइल पर 6 दिसंबर को आतंकवाद और लोकतंत्र विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई है. लोहिया कर्पूरी इंस्टीच्यूट आफ टेक्नालॉजी फॉर सोशल चेंज महिनाथपुर रामपट्टी द्वारा यह जानकारी दी गई.बैठक आयोजित मधुबनी : बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष मसूद अहमद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सांख्यिकी कर्मी की मांग पूरा करने की मांग की गई.बैठक में अंजुम परवेज, रंजीत झा, मनीष कुमार, सहित दर्जनों अन्य शामिल हुयें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें