17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ स्काउट गाइड प्रशक्षिण

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ स्काउट गाइड प्रशिक्षण फोटो :10मधवापुर में झिझिया कर जलबे विखेरती छात्राएं मधवापुर: मुख्यालय स्थित एसएलजे प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट -गाईड प्रशिक्षण का समापन शनिवार को स्थानीय सभ्यता व संस्कृति से जुड़ी कई पारंपरिक और राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया. इस मौके पर […]

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ स्काउट गाइड प्रशिक्षण फोटो :10मधवापुर में झिझिया कर जलबे विखेरती छात्राएं मधवापुर: मुख्यालय स्थित एसएलजे प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट -गाईड प्रशिक्षण का समापन शनिवार को स्थानीय सभ्यता व संस्कृति से जुड़ी कई पारंपरिक और राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया. इस मौके पर आगत अतिथियों के सम्मान में ज्योति, किरण, डौली, प्रतिभा की संयुक्त जोड़ी द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान ने उपस्थित दर्शकों से जमकर तालियां बटोरी. वहीँ, प्रिया, डौली, अनामिका, प्रीति, आरती, उमा, बंदना, अनिता, मंतु की टीम ने झिझिया प्रस्तुत कर सैकड़ों दर्शकों को झुमने वा ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. संजीव, संतोष, सुनील, शोभित, गुड्डू, अनिल और नागेंद्र, की जोड़ी ने समधी -समधीनियां पर नाटक प्रस्तुत किया जिसमें समधिन के रूप में नागेंद्र की प्रस्तुती शानदार रही. इन्हीं स्काउट के माध्यम से मां तुझे सलाम पर झांकी की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम के प्रारंभ में जेनरल सेल्यूट से अभिवादन, स्वागत गान से स्वागत, कलर पार्टी का निरीक्षण, लेजियम, दम बल, सहित विभिन्न तरह के फिल्ड वर्क, पीटी, सिटिंग, छ: तरह के आसन, पांच तरह के गांठ, विभिन्न तरह की तालियां, स्ट्रेचर, आपदा के समय उपलब्ध संसाधनों से बचाव के उपाय, जट जटिन, झांकी आदि की प्रस्तुति कर सैकड़ों दर्शकों को ताली पीटने पर विवश कर दिया. एचएम भवेश झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भूमि दाता रामप्रसाद गुप्ता, स्काउट गाईड के जिला आयुक्त रामकिशोर प्रसाद ठाकुर, संगठन आयुक्त केशव कुमार सिंह, सर्वोदय प्लस टू हाई स्कूल के एचएम चंद्रशेखर चैौधरी, शिविर प्रधान अरुण कुमार चैधरी, प्रशिक्षक प्रवीण कुमार झा, रंजन कुमार, अमिताभ भानु, पत्रकार मनोज कुमार, नंदन कुमार, मो. कलीम, संजय राम, मधुवाला, छप्पन प्रशिक्षु शिक्षक व शिक्षिका सहित भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक दर्शक के रूप में मौजूद थे. एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन फुलपरास:अनुमंडल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बलुआही टोल गोरगामा मे शनिवार को घोघरडीहा प्रखड स्वराज विद्यालय संघ जगतपुर के द्वारा विद्यालय स्तरीय जल ,सफाई एवं स्वच्छता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख शिवकुमारी देवी के द्वारा किय गया . कार्यशाला को संबोधित करते हुऐ प्रमुख श्रीमति देवी ने कहा शुद्ध पेयजल से ही लोगो का जीवन स्वस्थ होगा . इसके लिये सभी लोगो को स्वच्छ जल ही प्रयोग किये जाने की सलाह दी. उन्होंने बताया किसानो के लिये जल अति आवश्यकता है इसके लिये जल को संग्रह करना जरूरी ह.ै विद्यालय की साफ -सफाई करने मे सभी लोगो की मदद करना चाहिये .फुलपरास प्रखंड को स्वच्छ बनाने के लिये सभी पंचायतो मे जागरूकता लानी होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमर प्रसाद साह के द्वारा किया गया . कार्यक्रम मे संस्थान के प्रशिक्षक विमल कुमार ने बच्चो को विस्तार से साफ सफाई की जानकारी दी. भोजन से पहले हाथ धोने और शौच के बाद साबून से हाथ धोने की सलाह दिया . मटका फिल्टर का उपयोग करने की बात बतायी. कार्यक्रम में अजय कुमार शैलेंद्र कुमार कर्ण उपेंद्र मल्लिक ,इंद्रदेव मंडल ,उमेश कुमार रविंद्र कुमार के आलावा विद्यालय के छात्र और शिक्षको ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें