पुस्तकालय का उदघाटन करेंगे संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपतिमधेपुर: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति आगामी 10 दिसंबर को मधेपुर प्रखंड के रहुआ संग्राम स्थित आदिनाथ मधूसूदन पारसमणि संस्कृत महाविद्यालय के नवनिर्मित पुस्तकालय का उदघाटन करेंगे .यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डा हरिनारायण ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुलपति पुस्तकालय के उदघाटन के बाद कॉलेज परिसर में एक सभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय आरा के पूर्व विभागाध्यक्ष डा श्यामानंदन झा, मैथिली अकादमी पटना के पूर्व अध्यक्ष डा. कमलाकांत झा ,संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के शोध एवं प्रकाशन प्रभारी विमल नारायण ठाकुर आदि शिरकत करेंगे . रहुआ संग्राम कॉलेज व्याकरण प्राध्यापक सह मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रय का आयोजन किया गया है . जिसमें आकाशवाणी दरभंगा के मणिकांत झा के नेतृत्व में कलाकारों के द्वारा काव्य पाठ के साथ गीत संगीत की प्रस्तुति की जायेगी. प्राध्यापक नमोनाथ ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय की ओर से कुलपति का अभिनंदन समारोह भी रखा गया है .जिसमें उन्हें मैथिली परंपरानुसार विभिन्न वस्तुओं से उनका सम्मान किया जायगा.कनकनी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलेंफोटो:5परिचय:कोहरे से सूनसान सड़क खुटौना:सीमावर्ती क्षेत्र के सटे उत्तर नेपाल के हिमालयी क्षेत्र से आई बर्फीली हवा बूंद-बूंद गिर रहे ओस और हल्की पछिया हवा की शह पा शरीर की हाड़ कंपा देने वाली कनकनी से खुटौना ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाके में भी जन जीवन को कांपने को मजबूर कर दिया. उसपर कुहासे का प्रकोप अलग ही कहर बरपा रहा है. सुबह आठ बजे तक लोगों को अपने घरों से निकलने की साहस नहीं होती है. बढ़ी ठंढ़ में गर्म कपड़ों में लिपटे बच्चों के चेहरे मुरझाये जैसे लग रहें हैं. हरदिन 5 बजे तक चौक -चौैराहों पर खुलने वाली चाय-पान की दुकानें 7 बजे के बाद ही खुल पा रही है. रात- दिन तीन चक्कों पर दूसरों की बोझ ढ़ोकर जीवन यापन करने वाले रिक्शा चालकों की परेशानी काफी बढ़ गई है. हिमालय की ओर से आ रही हवा के साथ बढ़ी कनकनी से परेशान रिक्शा चालकों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या मुंह बाए खड़ी हो गई है. माकपा के जिला कमिटी सदस्य एवं खेमयू नेता उमेश घोष तथा राजद के पूर्व जिला सचिव प्रो. श्रवण मंडल ने बताया कि अचानक मौसम में बदलाव की मार सबसे अधिक उन जैसे मेहनतकश गरीबों की जिन्दगी को अस्त व्यस्त कर दिया है.निधन पर शोकखुटौना: उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय धोर मोहना के वरीय शिक्षक मो. कासीम अली का शुक्रवार को अचानक निधन हो गया. वे हार्ट के मरीज थे. शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण दो मिनट का मौन धारण कर गहरा दु:ख प्रकट किया तथा दिवंगत आत्मा को चिर शांति के लिए भगवान से प्रर्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक सभा में मजलूम साफी, मुश्ताक अहमद, रामप्रसाद सिंह, शिवेन्द्र शिवाजी, मो. अब्दुल्लाह एवं मो. मतलूब ने भाग लिया.
पुस्तकालय का उदघाटन करेंगे संस्कृत वश्विवद्यिालय के कुलपति
पुस्तकालय का उदघाटन करेंगे संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपतिमधेपुर: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति आगामी 10 दिसंबर को मधेपुर प्रखंड के रहुआ संग्राम स्थित आदिनाथ मधूसूदन पारसमणि संस्कृत महाविद्यालय के नवनिर्मित पुस्तकालय का उदघाटन करेंगे .यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डा हरिनारायण ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. विज्ञप्ति में कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement