17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रिक ट्रक ने बिजली खंभे क ो किया क्षतग्रिस्त, टला बड़ा हादसा

अनियंत्रिक ट्रक ने बिजली खंभे क ो किया क्षतिग्रस्त, टला बड़ा हादसा बीती रात खजौली-कलुआही मुख्य पथ पर मनियरवा के निकट की घटनाबाल-बाल बचे राहगीरस्थानीय लोगों की सूचना पर पावर सब-स्टेशन से करवाया गया विद्युत विच्छेद फोटो: 28 परिचय:-ट्रक की ठोकर से क्षतिग्रस्त बिजली पोल खजौली . खजौली-कलुआही मुख्य पथ पर मनियरवा गांव स्थित नारायण […]

अनियंत्रिक ट्रक ने बिजली खंभे क ो किया क्षतिग्रस्त, टला बड़ा हादसा बीती रात खजौली-कलुआही मुख्य पथ पर मनियरवा के निकट की घटनाबाल-बाल बचे राहगीरस्थानीय लोगों की सूचना पर पावर सब-स्टेशन से करवाया गया विद्युत विच्छेद फोटो: 28 परिचय:-ट्रक की ठोकर से क्षतिग्रस्त बिजली पोल खजौली . खजौली-कलुआही मुख्य पथ पर मनियरवा गांव स्थित नारायण जी घर के समीप लोहे की बिजली खंभे में एक अनियंत्रित ट्रक ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. जिस वक्त ट्रक ने लोहे की पोल से तकरायी, उस वक्त तार में विद्युत प्रवाहित हो रही था. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने खजौली पावर सब-स्टेशन को सूचना देकर विद्युत विच्छेद करवाया. गनिमत रहा कि उस वक्त सड़क के आसपास कोई व्यक्ति सफर नहीं कर रहे थे. जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. नहीं ंतो हाल ही में हुए जयनगर की घटना की पुनरावृति हो जाती. सूचना के करीब दो घंटे के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचकर सड़क पर से तार व क्षतिग्रस्त पोल को हटाया. सुबह नये तार व पोल लगा विद्युत संचरन सेवा को पुन: शुरू किया. पत्रकार के साथ बदसलूकी की जांच की मांग जयनगर . पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल जयनगर डीएसपी चंदन पूरी से मिलकर छठ पर्व के दिन बिजली के तार के गिरने से हुए दुर्घटना का समाचार संकलन कर रहे एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता के साथ हुए मारपीट की घटना का जांच कर दोषियों के विरूद्ध कारवाई करने की मांग की. उक्त प्रतिनिधि मंडल में प्रो. जगदीश प्रसाद यादव, विपिनेश ठाकुर, पंकज कुमार, लकी राउत, डॉ. राज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, नित्यानन्द राजू, सुरेश गुप्ता, राघवेन्द्र झा उर्फ बबलू झा, संजय गुप्ता, कविता कुमारी समेत अनेक पत्रकार शामिल थे. डीएसपी चंदन पूरी ने उक्त घटना से संबंधित दायर मामले कांड सं0 304/15 की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.तस्करी का सामान जब्त जयनगर .सशस्त्र सीमा बल बिहारी बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान भारत से नेपाल ले जा रहे 40 हजार 700 रुपए मूल्य का गुटखा, तम्बाकू, चना दाल और एक यामाहा मोटर साइकिल जब्त किया है. जब्त की गई सामानों को जयनगर कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है. उक्त आशय की सूचना जयनगर कस्टम सुपरिटेंडेंट बीके चौधरी ने दी है.निधन पर शोक जयनगर: जिले के हरलाखी विधान सभा के नव निर्वाचित विधायक वसंत कुशवाहा के आकस्मिक निधन की खबर से अनुमंडल समेत सीमावर्ती क्षेत्र में शोक का वातावरण व्याप्त है. चौक चौराहों पर सभी बड़े ही गमगीन भाव से उनके निधन की चर्चा कर रहे है. उनके निधन पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समेत अनेक राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में रालोसपा के प्रदेश महासचिव अरूण कुशवाहा, कुशवाहा महासभा के संयोजक विनोद कुमार सिंह, रालोसपा के जिला संयोजक कृष्ण कुमार सिंह, जिला महासचिव राम कुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उषा सिन्हा, अशोक कुमार सिंह, निखिल कुमार सिंह, समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार सिंह समेत अनेक लोग शामिल हैं. विधायक दल के नेता बनने पर बधाई जयनगर . डॉ. प्रेम कुमार को बिहार विधान सभा में भाजपा विधायक दल का नेता बनने पर जयनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कनते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. प्रेम कुमार को एक कुशल राजनेता और संकल्पित भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में भाजपा समेत राजग के विधायक जनता की आवाज को बेहतर तरीके से विधान सभा में उठा कर सरकार का ध्यान जन समस्याओं पर आकर्षित करा सकेंगे. उनके भाजपा विधायक दल का नेता बनने पर हर्ष व्यक्त करने वालों में अरविन्द तिवारी, सूर्यनाथ महासेठ, उधव कुवर, धीरेन्द्र झा, रमेशचन्द्र झा, प्रमिला पूर्वे, राम प्रसाद राउत, विमल गुप्ता, राधा देवी, विजय कुमार प्रसाद, विजय अग्रवाल, रोहित नारायण यादव, विष्णुदेव यादव, वकील पूर्वे, सुधीर खर्गा समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं. नाले का निर्माण नहीं होने से बढ़ी परेशानीखुटौना. स्थानीय बाजार सहित कई मुहल्लों में नाला का निर्माण नहीं होने से पानी का निकासी नहीं हो पा रही है. जलजमाव तथा कचड़ों के कारण बाजारों में मच्छरों का प्रकोप दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दवा का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है. खुटौना बाजार के दुर्गा स्थान मैदान, इंदिरा चौक के जयनगर रोड में मध्य विद्यालय के पास बरसात का पानी लगने तथा कचड़े के गंध से लोग परेशान हैं. सबसे बड़ी समस्या तो तब दिखती है जब लोग नाले के अभाव में सरेआम अपने घर के आगे सड़क पर ही पानी और कचड़ा फेंककर अपनी काम को समाप्त समझ कर बैठ जाते हैं. सबसे बड़ी समस्या तो पुरानी बाजार के हाट गादी का है. वहां वर्षों पूर्व नाला का निर्माण कराया गया था लेकिन लोगों द्वारा उस नाला को अतिक्रमण कर उस पर घर बना दिया है. जिसके कारण बाजार का पानी की निकासी कहीं से नहीं हो पा रही है. पानी के जमाव के कारण बरसात में बगल के कई घरों में पानी घुस जाता है. स्थानीय ग्रामीणों में तथा माकपा के जिला कमिटी सदस्य और राजद के पूर्व जिला सचिव प्रो. श्रवण मंडल ने इस इस समस्या को लेकर काफी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कभी भी आंदोलन किए जाने की संभावना बनती नजर आ रही है. इस बाबत एसडीओ मो. कमर आलम बताया कि खुटौना सीओ को अतिक्रमण को खाली करवरने का आदेश दे दिया गया है. राजद के बैठक में सदस्यता बनाने पर बलखुटौना : एनएच आईबी खुटौना में राजद के प्रखंड अघ्यक्ष शरीफ अंसारी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाई से प्राप्त निर्देश के आलोक में सदस्यता अभियान पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. बैठक के आरंभ में प्रखंड अध्यक्ष श्री अंसारी ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों तथा महिलाओं को पार्टी से जोड़ने पर बल दिया. प्रखंड अघ्यक्ष ने अभी से 15 दिसम्बर 2015 तक प्रखंड में सदस्य बनाए जाने के प्रावधान की जानकारी देते हुए कहा कि 15 दिसम्बर को ही पार्टी जिलाध्यक्ष के पास सदस्यों की सूची जमा कर दी जाएगी. उन्होंने पार्टी छोड़ चुके व्यक्तियों द्वारा सदस्यता शुल्क देकर नए सीरे से सदस्य बनाए जाने की भी जानकारी दी. रालोसपा के हरलाखी के नवनिर्वाचित विधायक बसंत कुमार कुशवाहा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा दो मिनट तक मौन धारण कर श्रद्धांजली दी गई बैठक में ही निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़ चुके सुरेद्र प्रसाद सुमन ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया. आरपी मंडल, प्रदेश सचिव ईश्वर गुरमैता, वरिष्ट नेता जयप्रकाश भारती, रामचंद्र कामत, चद्र किशोर सल्हैता, रामलखन यादव, रामदुलार यादव, रंजीव कुमार यादव, भागेश्वर यादव, जेपी सेनानी अमरेंद्र गोईत, खेरानंद मांझी, तिर्थ यादव, भूपेन्द्र यादव, मो0 ईश, मो0 इजहार, रामबाबू यादव, नौशद आलम, भेलट कामत तथा महेद्र यादव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें