मधुबनी/हरलाखी : थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित हरिणे में खुदरा कपड़ा व्यवसायियों ने थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा कथित तौर पर रंगदारी मांगे जाने के विरोध में भारत-नेपाल सीमा की सड़क को जाम कर धरना-प्रदर्शन किया. स्थानीय व्यवसायियों के अनुसार हरलाखी थाना अध्यक्ष द्वारा कपड़ा व्यवसायियों को रोक कर रुपये मांगा जाता है.
इस समस्या को लेकर व्यवसायियों सहित हरिणे के सभी दुकानदारों ने सड़क जाम कर थानाध्यक्ष के विरोध में जमकर नारेबाजी की. बता दें कि इन दिनों नेपाल में मधेसी आंदोलन को लेकर 3 महीने से नेपाल बंद है. जिससे नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों की आर्थिक दशा खराब है. जिससे वहां के लोग सभी खाने. पीने जैसी दैनिक सामग्रियों के लिए भारतीय बाजारों पर पूर्ण रूप से निर्भर हो चुके हैं.
हरिणे के लोगों के अनुसार बाजार में बढ़ रही बिक्री की वजह से थाना अध्यक्ष ने चौकीदारों को सभी दुकानदारों से रंगदारी लेने का आदेश दे दिया. जिससे हरिणे बाजार के दुकानदारों ने दो दिनों से भारत-नेपाल सीमा की सड़क को जाम कर थानाध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया है. इस बाबत एसडीओ निर्मला कुमारी ने जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों से वार्ता किया.
वार्ता में जयनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकर्ता संतोष साह, पप्पू कुमार ए बुद्दुर साह, पिंकू साह सहित कई व्यवसायियों ने एसडीओ को दारोगा द्वारा रंगदारी मांगे जाने की शिकायत की है. डीएसपी द्वारा लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम समाप्त किया गया.