25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज

अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज राजनगर . थाना क्षेत्र के बेल्हवाड़ के करीब चिमनी भट्ठा के पास 26 नवंबर की शाम एक लड़की के अपहरण करने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. राजनगर पुलिस की गश्ती टीम ने एन मौके पर लड़के को पकड़ लिया. पुलिस बाबूबरही के बौंसी निवासी अमरेश पासवान […]

अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज राजनगर . थाना क्षेत्र के बेल्हवाड़ के करीब चिमनी भट्ठा के पास 26 नवंबर की शाम एक लड़की के अपहरण करने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. राजनगर पुलिस की गश्ती टीम ने एन मौके पर लड़के को पकड़ लिया. पुलिस बाबूबरही के बौंसी निवासी अमरेश पासवान के साथ लड़की को भी पकड़ कर थाना ले आयी. दोनों के परिजन को इसकी सूचना दी गई. 27 नवंबर को लड़की की मां ने थाना में लिखित आवेदन देकर अमरेश पासवान पर जबदस्ती उनकी बेटी को बाइक पर ले जाने के प्रयास का आरोप लगाया. मामले को कांड संख्या 244/15 के तहत दर्ज करते हुए थाना प्रभारी विक्रम कुमार झा ने दोनों को भादवि 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए मधुबनी न्यायालय भेज दिया. थाना प्रभारी बिक्रम कुमार झा ने बताया कि रूटिन गश्ती के दौरान दोनो को संदिग्ध अवस्था में पाया गया. संगठन की मजबूती पर बल फुलपरास़ अनुमंडल मुख्यालय के लोहिया आश्रम में शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला स्तरीय विधान सभा चुनाव की हार पर बैठक जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र चौधरी की अध्यक्षता मे हुई. बैठक मे पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने विधान सभा चुनाव मे करारी हार की समीक्षा बूथवार और विधान सभा वार किया .उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के पंचायत स्तर से जिला स्तर तक नये तरीके से गठन कर प्रखंडस्तरीय कमिटि का निर्माण कर संगठन को मजबूती दी जायेगी. इसके लिये अगले माह से कार्यक्रम चलाया जायेगा. बैठक मे पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व विधायक उमाकांत यादव , पूर्व विधायक रामकुमार यादव , रामसुदिष्ट यादव , कामेश्वर यादव , भोला यादव , विंदेश्वर यादव , पारस कुमार पासवान ,गणिपति झा , घूरन विश्वास , उमेश भिंडवार सहित जिला के समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकता और नेताओ ने भाग लिया.आग लगा आत्म हत्या का प्रयास जयनगर . देवधा थाना क्षेत्र के देवधा गांव के एक युवक रामू पंडित (28) ने मिट्टी तेल छिड़क आग लगाकर जान देने का प्रयास किया. गंभीर रुप से झुलसे हालत में उसे जयनगर पीएचसी लाया गया . जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. देवधा थाना प्रभारी नेसार अहमद ने बताया कि उसके पिताजी ने उससे मोबाइल छिन लिया था इससे आक्रोशित होकर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया.वहीं प्रेम प्रसंग की भी चर्चा की जा रही थी . ग्रामीणों ने की सड़क जाम बैरा गांव के लोग सड़क निर्माण में अनियमितता का लगा रहे थे आरोप फोट: 21सड़क जाम कर रहे ग्रामीण जयनगर: प्रखंड को बैरा सिलकोर होते हुए बासोपट्टी प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुये बैरा गांव के ग्रामीणों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बननेवाली उक्त सड़क के निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है. बासोपट्टी से सिलकोर होते हुए कारी यादव के घर तक बनने वाली उक्त सड़क में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. सड़क निर्माण में 70 प्रतिशत की जगह 10 से 20 प्रतिशत गिट्टी मिलाया जाता है. सड़क निर्माण में लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा है. उक्त सड़क के पुल -पुलिया निर्माण में भी व्यापक धांधली का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. पुल बनने में घटिया सामग्री का उपयोग करने के कारण पुल बनने के शीघ्र बाद टूटने भी लगा है. सड़क जाम कर विरोध करने वालों में बैरा पंचायत के मुखिया ब्रज किशोर यादव, सूर्य नारायण यादव, कारी यादव, धनेश्वर यादव, पलटू यादव, प्रदीप सहनी, जिआउल रहमान, रामफल पासवान, मुकेश कुमार यादव समेत ग्रामीण शामिल थे. पुल टूटने के संबंध में संवेदक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पुल से भारी ट्रक गुजरने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीण विकास विभाग के कनीय अभियंता सहदेव चौधरी ने बताया कि मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें