महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक खजौली़ स्थानीय निबंधन कार्यालय के परिसर में शनिवार को बिहार में पहली अप्रैल 16 से पूर्णत: शराब बंदी को लेकर महा गठबंधन के वरिष्ठ नेता व पसंस बलराम यादव के अध्यक्षता बैठक की गयी. इस बैठक के दौरान पसंस श्री यादव, संजय कुमार ठाकुर , प्रदीप कुमार यादव , प्रदीप यादव, समाज सेवी नरेश यादव , मिथिलेश कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव मो. अंसारी, सदरे आलम , दिलदार हुसैन , मो. जाकीर हुसैन सहित दर्जनों महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. वहीं पसंस श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधाान सभा चुनाव में जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो शराब को पूर्णत: बंदी कर दिया जाएगा. जो मुख्यमंत्री ने अपना वादा पूरा करते हुए बड़ा काम किया है. शराब पंदी लागू करना जरूरी थी . यह आम लोगों की मांग थी. वही मुखिया प्रदीप यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुुर ने शराब बंदी का कानून लागू किया था. पर उनकी सरकार बीच में ही गिर गयी थी . इसके कारण यह लागू नही हो सका था. इस काम को नीतीश कुमार ने सफल कर दिखाया है. इस मौके पर लोक समिति के प्रदेश मंत्री पूनम भारती रामाशीष रमण, शुशीला देबी, सुमित्रा देवी मंजू देबी, दीनानाथ महतो, अजय कुमार श्री वास्तव उपस्थित थे. आपसी विवाद में पांच लोग जख्मी खजौली . थाना क्षेत्र के दतुआर गांव निवासी लक्ष्मी मंडल, सहित अन्य पांच लोगों के पूर्व से आपसी दुश्मनी को लेकर बेहरा गांव निवासी हरिकृष्ण सिंह व उनके लठैतों द्वाराराड से हमला करके बुरी तरह जख्मी कर दिया. इन सभी जख्मी को प्रामाणों के सहयोग पीएचसी खजौली में भर्ती कराया. पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात डा. ने सभी घायलों को ईलाज किया . वहीं डाक्टर ने खजौली थाना को मापीट की घटना में जख्मी मरीजों के बारे में जानकारी दी . खजौली थानाध्यक्ष लाल बाबू पासवान ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. विद्यालय के नये भवन का शिलान्यास खजौली . प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर गाँव में विधायक सीताराम यादव द्वारा खजौली के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के नये भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर विधिवत शिलान्यास किया. इस अवसर विधायक श्री यादव ने कहा कि रसीद पुर गांव में उच्च विद्यालय नहीं रहने से यहाँ के छात्र छात्रा को 10 किलो मीटर दूर खजौली एवं शिवीपट्टी के विद्यालय में पठन – पाठन करना पड़ता था. पर अब छात्र छात्राओं को दूर के बजाय अपने गांव में ही शिक्षा प्राप्त करेगें. विद्यालय ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अब हमारी घर के बेटियाँ चुल्हा फूँकने के वजाय कुर्सी पर बैठकर कार्य करेगी. उन्होने शिक्षकों को कहा कि शिक्षक चरित्र के निर्माण कर्ता होते है ये न सिर्फ ज्ञान को जागृत करते हैं बल्कि समाज मे शिक्षा का दिया प्रदान करते हैं. वहीं जिप सदस्य संगीता देवी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है कि रसीदपुर में शीघ्र कॉलेज की स्थापना होगी. इस मौके पर जिला परिषद बीरेंद्र प्रसाद यादव, सुरेद्र गोईत, जिला परिषद संगीता देबी, समाज सेवी विनय कुमार राय, चन्द्रमोहन राय उर्फ बिजली, मो. छेदी राम, स्नेही यादव, पवन कुमार राय, मो. फेदाउर रहमान, मो. जमील अख्तर , काला देवी, हुकुमदेव यादव गौड़ीशंकर लाल दास , कलिनदेव राय , गणपति झा , गोपालजी झा फकीर राय राम बिलास पासवान सहित कई शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे. विधायक का अभिनंदन समारोह फोटो: 18परिचय: अभिनंदन समारोह में उपस्थित विधायक व कार्यकर्ता मधुबनी . भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यलय में एनडीए के विजयी उम्मीदवार रामप्रीत पासवान, वसंत कुशवाहा का अभिनंदन समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने किया. विधायक रामप्रीत पावान ने कहा कि हमलोग सवका साथ सबका का विकास के शर्त पर काम करने वाले हैं. बिहार में अच्छे विपक्ष की भूमिका निभायेंगे. रालोसपा के विधायक वसंत कुशवाहा ने कहा कि मै सिर्फ हरलाखी के जनता का विधायक नहीं हू. पूरे जिले के लोगों के विकास के लिये पहल करने की कोशिश करूंगा. जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने क हा कि हम लोग दो सांसदो से सफर का शुरूआत किया था. आज केन्द्र में पूर्ण बहुमत की सरकार है. हमलोगो को निराश नही होना चाहिये. हमारे दो विधायक ही जिले के बाकी आठों विधायक पर भारी पड़ेंगे . पूर्व विधायक रामदेव महतो ने कहा कि हार जीत से डरना नही चाहिए. कार्यकर्ता के मनोवल को बढाने लिए हमलोग लगातार संघर्ष करे. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव, संजीव कुमापर ठाकुर, शम्भू नाथ ठाकुर सुनील कुमार मिश्र , राधा देवी , अरूण कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार , मनोज चौधरी , कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, सतीश ठाकुर सहित कई लोगों ने संबोधन किया.
BREAKING NEWS
महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक
महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक खजौली़ स्थानीय निबंधन कार्यालय के परिसर में शनिवार को बिहार में पहली अप्रैल 16 से पूर्णत: शराब बंदी को लेकर महा गठबंधन के वरिष्ठ नेता व पसंस बलराम यादव के अध्यक्षता बैठक की गयी. इस बैठक के दौरान पसंस श्री यादव, संजय कुमार ठाकुर , प्रदीप कुमार यादव , प्रदीप यादव, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement