13 मवेशी के साथ तीन तस्कर धराया फोटो: 5 परिचय: मवेशी व तस्कर के साथ जवान हरलाखी. महादेवपट्टी एसएसबी कैंप के इंचार्ज रंजन बनर्जी के नेतृत्व में सीमा पर गश्ती के दौरान बीती रात तेरह मवेशी के साथ तीन तस्कर को धर दबोचा. तीनों तस्कर नेपाल के निवासी बताये जाते हैं. ये लोग मवेशी के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. मवेशी में एक गाय व एक बछड़े के साथ अन्य बैल थे. इन सभी मवेशी को उमगांव बाजार ले जाया जा रहा था. एसएसबी के जवानों ने जब्त कर तीनों तस्कर को पकड़ लिया. तीनों तस्कर नेपाल के धनुषा जिला के लगमा निवासी शकूर साह, कुर्बान साह और खलील साह हैं. तस्करों ने बताया की सभी मवेशी हटवरिया के शंभू साह और मो. सरफराज का है. पिपरौन एसएसबी कैंप के इंचार्ज संपत सिंह राठौर ने जब्ती सूची बनाकर सभी को जयनगर कस्टम को भेज दिया. मौके पर एसएसबी के जवान दिलीप शर्मा और रोहन लामा भी मौजूद थे.सड़क निर्माण एजेंसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शनकन्हौली में सड़क पर मिट्टी व गिट्टी छोड़ देने का आरोप सड़क निमार्ण की मांग फोटो:6 परिचय: विरोध प्रदर्शन करते लोग झंझारपुर. नगर पंचायत के कन्हौली के लोगों ने सड़क निर्माण एजेंसी के खिलाफ झंझारपुर से अंधराठाढ़ी मुख्य पथ पर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन मेें शामिल लोगों का कहना था कि संवेदक की उदासीनता के कारण इस मोहल्ले के लोगों का जीना दूभर हो चुका है. निमार्ण एजेंसी के द्वारा कन्हौली के एक किलोमीटर क्षेत्र के समीप गिट्टी व मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है. इस सड़क से प्रति दिन हजारों की संख्या में वाहन का आना जाना लगा रहता है. जिससे स्थानीय मोहल्लेवासी को धूल के उड़ने से जहां भयंकर बीमारी फैलने की आशंका हो गयी है. वहीं इस सड़क से लोगों का पैदल चलना भी धूल के कारण नहीं हो पाता है. साथ ही बाइक व साइकिल वालों का टायर भी आये दिन खराब हो रहे हैं. वाहनों के चलने के कारण आये दिन गिट्टी उड़ता है. इससे लोग जख्मी हो रहे हैं. इस दिश में स्थानीय निवासी मो. मिन्नततुल्लाह ने जिलाधिकारी को भी अवगत कराया. जिस पर डीएम ने आश्वासन भी दिया था. लेकिन स्थानीय पदाधिाकरी के उदासीन रवैये के कारण सड़क का निर्माण अधर में लटका दिया गया है. जिससे स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. विरोध प्रदर्शन करने वालों में मो. आरिफ, मो. साजिद, वार्ड सदस्य साहिदा खातून, मो. नवी हसन, मो. मुमताज अली, मो. रहीम, चंदे ठाकुर, श्याम ठाकुर आदि ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर अगर सड़क में सुधार नहीं किया गया, तो इस मुख्य मार्ग को बाधित किया जाएगा. इधर, एसडीओ जगदीश कुमार ने बताया कि जांच कर दोषी संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानो को सिखायें जैविक खेती के गुरप्रखंड के नवानी गांव में पहुंचे उड़ीसा के कृषि वैज्ञानिकफोटो: 7 परिचय: किसानो को जानकारी देते कृषि वैज्ञानिक जयंत कुमारझंझारपुर/अररियासंग्राम: प्रखंड के नवानी गांव में उड़ीसा के कृषि वैज्ञानिक जयंत कुमार की टीम ने किसानो को जैविक खेती के बारे में एक प्रशिक्षण के दौरान विस्तार से बताया. प्रशिक्षक सह वैज्ञानिक जयंत कुमार ने कहा कि आज के दौर में अंधाधुध रासायनिक खाद का प्रयोग हमारे खेतो के भविष्य को समाप्त कर रहा है. उन्होने प्रशिक्षण में आये किसानों को रासायनिक खेती से दूर रहने की सलाह दी . प्रायोगिक तौर पर गांव के किसान उत्नेश्वर जी के खेत के आधे हिस्से में रासायनिक खाद द्वारा की गई खेती एवं आधे में जैविक खाद द्वारा की गई खेती को ऑन स्पॉट खेतों पर जाकर दिखाया. बहुउद्देशीय भवन में हो रहे प्रशिक्षण के दौरान किसानों को बीएओ अबधेश कुमार सिंह, बीसीओ गौतम मिश्रा, पूर्व मुखिया विश्वनाथ कामत, पैक्स अध्यक्ष अरविंद चौधरी आदि ने अपने अनुभव साझा किये. प्रशिक्षण में जैविक खेती एवं रासायनिक खेती के तुलनात्मक अध्ययन कर इसके वैज्ञानिक पहलू पर विस्तार से बताया.
BREAKING NEWS
13 मवेशी के साथ तीन तस्कर धराया
13 मवेशी के साथ तीन तस्कर धराया फोटो: 5 परिचय: मवेशी व तस्कर के साथ जवान हरलाखी. महादेवपट्टी एसएसबी कैंप के इंचार्ज रंजन बनर्जी के नेतृत्व में सीमा पर गश्ती के दौरान बीती रात तेरह मवेशी के साथ तीन तस्कर को धर दबोचा. तीनों तस्कर नेपाल के निवासी बताये जाते हैं. ये लोग मवेशी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement