21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजय की हरकत पर किसी को विश्वास नहीं

पंडौल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देनेवाला पंडौल थाना के सरहद गांव निवासी अजय चौधरी को मधुबनी पुलिस के द्वारा उसके मामा गांव रहिका थाना के जगतपुर से गुरुवार को गिरफ्तार तो कर लिया गया. इस घटना से सरहद गांव सकते में आ गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो […]

पंडौल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देनेवाला पंडौल थाना के सरहद गांव निवासी अजय चौधरी को मधुबनी पुलिस के द्वारा उसके मामा गांव रहिका थाना के जगतपुर से गुरुवार को गिरफ्तार तो कर लिया गया. इस घटना से सरहद गांव सकते में आ गया है.

स्थानीय लोगों की मानें तो अजय चौधरी के पिता राज कुमार चौधरी पांच भाईयों में से सबसे छोटे हैं . इनसे बड़े सभी चार भाई प्राईवेट कंपनी में सर्विस करते हैं. जबकि राजकुमार चौधरी गांव में रह मेहनत मजदूरी कर कमाते थे. आर्थिक तंगी के कारण परिवार का खर्च चलना मुश्किल होता देख लगभग पंद्रह वर्ष पूर्व ही अजय चौधरी की मां कुसुम देवी उसे व उसके छोटे भाई मुकेश चौधरी को ले अपने मायके जगतपुर जा कर रहने लगी.

कुसुम देवी के पिता रहिका थाना के जगतपुर निवासी जनार्दन भंडारी पंडौल प्रखंड कार्यालय में कार्यरत थे. नाना के यहां रह कर दोनों भाई ने क्रमश: पांचवी व आठवीं तक ही शिक्षा प्राप्त की. अजय के पिता कभी जगतपुर तो कभी सरहद में रहते और खुद से खाना पका खाते हैं. अजय की मां तीन-चार महीने में एकाध बार आया करती हैं.

संपत्ति के नाम पर अजय के दादा रामेश्वर चौधरी के द्वारा 1975 में बनवाया गया चार कमरों वाले मकान में से मिला एक कमरा व एक फूस की टूटी घर व थोड़ी सी कृषि जोत भूमि है जो बटाई लगी है. अजय के मंझले चाचा जुगेश्वर चौधरी ने बताया की दो महीना पहले अजय सरहद में अपने एक चाचा के मुर्गी फार्म पर रह दो महीना काम किया पर फिर वापस मामा के यहां चला गया. उसके बाद इस बीच वह सरहद नहीं आया.

लोगों की माने तो वह काम धंधा करने के बजाए दिन भर यहां वहां घुमा करता था. बचपन से ही अभावग्रसत परिवार की माली हालत देख वह तनाव ग्रस्त जरूर रहता था, लेकिन किसी को इस बात का यकीन नहीं हो पाता है की वह सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी भी दे सकता है . पंडौल थाना की रिकार्डों की माने तो अजय चौधरी के ऊपर इस से पूर्व कोई केस दर्ज नहीं है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें