व्यवसायिक शिक्षा से रोजगार की अपार संभावनाएं: डॉ भूषणआरके कॉलेज में बीएड छात्रों के बीच इंडक्शन प्रोग्रामफोटो: 16, 17 परिचय: कार्यक्रम को संबोधित करते विभागाध्यक्ष डॉ शशि भूषण, कार्यक्रम में उपस्थित छात्र.प्रतिनिधि, मधुबनी शिक्षक चरित्र के निर्माण कर्ता होते हैं. ये न सिर्फ ज्ञान की जागृत करते हैं बल्कि समाज को दिशा प्रदान करते हैं. जरूरत है गुरु शिष्य परंपरा को बरकरार रखने की. से बातें आरके कॉलेज बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ शशि भूषण कुमार ने कहीं. शुक्रवार को वे बीएड सत्र 2015-17 के छात्र छात्राओं के इंडक्शन प्रोगाम का अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमें समय की महत्ता को पहचानने की जरूरत है. गुजरा हुआ वक्त कभी वापस नहीं आता. उन्होंने छात्रों से कहा कि आप के लिए आने वाले दो वर्ष काफी महत्वपूर्ण हैं. यह आपके भविष्य की नींव तय करेगा. उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्व है. बहुत लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते है पर अपने जीवन में इसे अमल में नहीं लाते. उन्होंने व्यवसायिक शिक्षा पर व्यापक रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि इसमें रोजगार की अपार संभावनाएं है. उन्होंने कहा कि बीएड विभाग में योग्य एवं अनुभवी शिक्षक हैं. ये हमेशा आपके मार्गदर्शन में रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ जावेद अहमद ने कहा कि शिक्षक समाज के ददर्पण होते हैं. इनकी सोच हमेशा समाज को सही दिशा की होनी चाहिए. डॉ रूबी कुमारी ने कहा कि जीवन में भाषा का बहुत महत्व होता है. किसी भी विषय की जानकारी को सरल बनाने के लिए भाषा को योगदान महत्वपूर्ण होती है. डॉ कुमारी अनुपम गुप्ता ने कहा कि शिक्षा वो हथियार है जो हमें हर प्रकार के बंधन से मुक्ति दिलाती है. विश्व में अपने को स्थापित करने के लिए देश में शिक्षा की अलख जगाना होगा. ये तब ही हो सकता जब हम गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें. कार्यक्रम को प्रो शहजाद मंजर, डॉ अजय कुमार, डॉ राम नगीणा रजक, डॉ रवींद्र कुमार, डॉ विक्रम कुमार ने भी संबोधित किया. इस दौरान पूर्व वर्ती छात्र ने महाविद्यालय में अच्छे अनुभवों को नये छात्रों को जानकारी दी. कार्यक्रम में संचालन डॉ जावेद अहमद ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुमारी अनुपम गुप्ता ने दी. इस दौरान शिक्षक व छात्रों का परिचय करवाया गया. मौके पर प्रभात कुमार, आनंद कुमार, बैद्यनाथ राउत, तरन्नुम सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. गौरतलब हो कि बीएड सत्र 2015-17 के छात्रों का यह दूसरा दिन था. प्रथम दिन प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में ओरिंटेशन प्रोगााम हुआ था.
BREAKING NEWS
व्यवसायिक शक्षिा से रोजगार की अपार संभावनाएं: डॉ भूषण
व्यवसायिक शिक्षा से रोजगार की अपार संभावनाएं: डॉ भूषणआरके कॉलेज में बीएड छात्रों के बीच इंडक्शन प्रोग्रामफोटो: 16, 17 परिचय: कार्यक्रम को संबोधित करते विभागाध्यक्ष डॉ शशि भूषण, कार्यक्रम में उपस्थित छात्र.प्रतिनिधि, मधुबनी शिक्षक चरित्र के निर्माण कर्ता होते हैं. ये न सिर्फ ज्ञान की जागृत करते हैं बल्कि समाज को दिशा प्रदान करते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement