\\\\टं३३ी१त्र\\\\Rमधुबनी चौदह घायल नीरज की इलाज के दौरान मौत सागरपुर गांव में छाया मातमी सन्नाटा मृतक के घर पहुंचे विधान पार्षद सुमन फोटो: 22परिचय: सांत्वना देने पहुंचे विधान पाषर्द सुमन महासेठ पंडौल. बुधवार की देर शाम पंडौल बाजार के महावीर चौक पर हुए सड़क हादसे का शिकार सागरपुर का 12 वर्षीय मासूम नागेंद्र दास का पुत्र नीरज कुमार घायल हो गया. डीएमसीएच में ईलाज के दौरान नीरज मौत की मौत हो गयी. उसकी मौत की खबर सुनते ही उसके गांव सागरपुर में मातमी सन्नाटा छा गया. सभी उसके घर की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने आक्रोश में आकर उस ट्रक की तोड़-फोड़ करने लगे जिस ट्रक से उसे ठोकर लगी थी. पुलिस ने मामले को काबू किया. नीरज अपने माता पिता की दूसरी संतान था . उससे बड़ी बहन वीणा कुमारी 25 वर्ष की शादी हो चुकी है. घर में उससे छोटा एक भाई जीतू कुमार पांच वर्ष है. पिता नागेंद्र दास गांव में ही मजदूरी करते है . जबकि मां संगीता देवी घर पर रहती है. अपने बड़े बेटे की मौत की खबर सुनते ही वो चीत्कार कर रोने लगी. अब तो आलम यह है की वो रोते रोते बेहोश हो जाती हैं और जैसे ही होश आता है अपने लाल को खोजने लगती है. परिजनों के अनुसार शाम को नागेंद्र दास मजदूरी कर कुछ पैसे लाए थे, जिसे उन्होंने घर के जरूरी सामान लाने के लिए नीरज को दिया वह साईिकल ले कर पंडौल बाजार आया था. सामान लेकर वह घर की ओर जा रहा था उसी वक्त दरभंगा की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. चालक और खलासी भागने में सफल रहे . सुबह मृतक के घर एमएलसी सुमन महासेठ ने पहुंच घटना पर खेद प्रकट करते हुए कहा की हम हर संभव सरकारी सहायता दिलाने की कोशिश करेंगे. साथ ही राज्य सरकार से आग्रह करेंगे की मृतक के परिवार को कम से कम चार लाख रुपये दें. उन्होंने कहा की मैं ईश्वर से प्राथना करता हूं. मृतक के परिजनों को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की क्षमता दें. दोपहर को बीडीओ विभू विवेक ने पंचायत सचिव के साथ मृतक के घर जा उसके पिता को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20000 हजार रुपए व कबीर अंत्येष्ठी के तहत 1500 रुपये दिये . सामा चकेबा की विदाई दीअररिया संग्राम. सिरखरीया गांव में सैकड़ो महिलाओं एवं लड़कियों ने एक साथ इक्कट्ठा होकर सिरखरीया प्राथमिक विद्यालय के बगल में पोखरा के पास एक खुले मैदान में कविता देवी, शिवरानी देवी, फुलो देवी, सावित्री देवी, अंजली कुमारी, सोंजली कुमारी, इंद्रकाली देवी, पवन देवी, जागों कुमारी, रेणु देवी, सीता देवी, अमेरिका देवी, स्मृति कुमारी, आशा देवी, रंजु देवी, प्रेम देवी, सोनम कुमारी, भगवन्ती देवी, सीमा कुमारी, लड्डू देवी, एवं भुली कुमारी आदि अनेको महिलाओं ने खुशी खुशी गीत नाद गाकर आदि के साथ सामा चकेवा को भाव भिनी विदाई दी. ट्रक पलटा अररिया संग्राम. गुुरुवार सुबह करीब पांच बजे एनएच 57 पर अररिया पेट्रोल पंप के नजदीक एक खाद भरा ट्रक पलट गया. चालक को मामूली चोट आयी, लेकिन वह बेहोश हो गया. लोगों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर में भरती कराया . इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया . खलासी सुरक्षित है. ट्रक पूरी तरह क्षतिगस्त हो गया है.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र\\\\फमधुबनी चौदह
\\\\टं३३ी१त्र\\\\Rमधुबनी चौदह घायल नीरज की इलाज के दौरान मौत सागरपुर गांव में छाया मातमी सन्नाटा मृतक के घर पहुंचे विधान पार्षद सुमन फोटो: 22परिचय: सांत्वना देने पहुंचे विधान पाषर्द सुमन महासेठ पंडौल. बुधवार की देर शाम पंडौल बाजार के महावीर चौक पर हुए सड़क हादसे का शिकार सागरपुर का 12 वर्षीय मासूम नागेंद्र दास का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement