14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया स्नान

जयनगर : कार्तिक पूर्णिमा के पुण्यकाल में हजारों श्रद्धालुओं ने जयनगर स्थित पवित्र कमला नदी में डुबकी लगायी और प्रसिद्ध शिलानाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. जयनगर से करीब तीन किलोमीटर दूर डीबी कॉलेज के पास प्रतिवर्ष लगने वाले मेले में लोगों की काफी भीड़ थी. मेले में जहां लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया, […]

जयनगर : कार्तिक पूर्णिमा के पुण्यकाल में हजारों श्रद्धालुओं ने जयनगर स्थित पवित्र कमला नदी में डुबकी लगायी और प्रसिद्ध शिलानाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. जयनगर से करीब तीन किलोमीटर दूर डीबी कॉलेज के पास प्रतिवर्ष लगने वाले मेले में लोगों की काफी भीड़ थी. मेले में जहां लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया,

वहीं अपने रोजमर्रा के आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी भी की. कार्तिक पूर्णिमा मेले में लोगों ने सड़र, तेजपत्ता, संतरा, हॅंसिया, खुरपी जैसी गृहस्थी के सामानों की खरीददारी की. वहीं महिलाएं मिट्टी के बरतन और शृंगार की वस्तुएं खरीदने में व्यस्त दिखी. खिलौने की दुकान पर बच्चों की अच्छी भीड़ रही. इस अवसर पर मेला समिति की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किये गये थे. कार्तिक पूर्णिमा मेले में दिन भर लोग टेक्सी और अपने निजी सवारियों से आते रहे.

मेले में हुई कुश्ती
खुटौना. सदियों से अनवरत प्रवाहित हो रहे मुनहारा नदी के पाताल गंगा घाट पर भारी संख्या में नेपाल तथा दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं ने कार्तिकी पूर्णिमा के अवसर पर डुबकी लगायी. पूर्णिमा स्नान का सिलसिला अहले सुबह से ही शुरू हो गया था. जो शाम ढलने तक जारी रहा.
स्नानोपरांत लोगों ने वहां स्थित देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा अर्चना की. एक दिन पूर्व मंगलवार से ही इस नदी तट पर मेला लग गया था. उक्त स्थल पर श्रद्धालुओं की ठहराव की व्यवस्था को लेकर लोगों ने एक दिन पूर्व से ही रात्रिकाल में नृत्यसंगीत तथा दिन के समय में कुश्ती प्रतियोगिता का आनंद उठाया.
इस दौरान कुश्ती में शामिल पहलवानों को समाजसेवी दिनेश गुप्ता के हाथों पुरस्कृत भी किया गया. उन्होंने विजेता पहलवान को एक हजार एवं अन्य सभी पहलवान को पांच पांच सौ रुपये का पुरस्कार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें