बेहतर उत्पादन के गुर बताये फोटो:21परिचय: रबी महोत्सव का उद्घाटन करते अतिथि बेनीपट्टी: प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड आत्मा अध्यक्ष नित्यानंद झा की अध्यक्षता में एकदिवसीय रबी महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अन्नु देवी, उपप्रमुख अशोक चौधरी, बीडीओ डा. अभय कुमार, बीएओ प्राणनाथ सिंह, पंसस ललित कुमार सिंह, परवेज आलम व पशुपालन पदाधिकारी डा. सुमन कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुये उपप्रमुख श्री चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी कृषि योजनाओं को अमल में लाकर ही हम अपने खेतों से बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिये जरुरी है कि खेतों में फसल लगाने से पूर्व हम मिट्टी की जांच अवश्य करायें, ताकि उसमें पहले से मौजूद वांछित व अनावश्यक तत्वों को दूर किया जा सके. वहीं प्रखंड प्रमुख अन्नु देवी ने भी उपस्थित किसानों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की. महोत्सव में आये किसानों ने भी खेतों व फसलों से जुड़े कई समस्याओं से अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. जिसके निवारण के लिये बीएओ प्राणनाथ सिंह ने अपने संबोधन के जरिये विस्तारपूर्वक जानकारी दी. साथ ही बीज योजना के उद्देश्य पर चर्चा करते हुये वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करने, श्री विधि व जीरो टिलेज को अपनाने समेत अन्य कृषि योजनाओं को अमल में लाने पर बल देने की बात भी उन्होंने कहीं. मौके पर किसान सलाहकार जितेंद्र मिश्र, विनय झा, विनीत कुमार झा, उद्यान पंडित कमल कुमार झा, किसान विजय यादव, ब्रजकिषोर साह, हरि पासवान व दिलीप झा समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.पोलियो उन्मूखीकरण कार्यशाला आयोजितफोटो: 22परिचय: उन्मूखीकरण कार्यशाला में उपस्थित सेविका बेनीपट्टी: प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में आगामी पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं की एकदिवसीय कार्यशाला सीडीपीओ संगीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरूआत उपस्थित सेविकाओं द्वारा पोलियो भगाओ रैली निकाल कर की गयी, जो बेनीपट्टी बाजार का परिभ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय परिसर में पहुंच बैठक में तब्दील हो गयी. जहां सेविकाओं की बैठक आयोजित कर अगले चक्र के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये. मौके पर मौजूद कर्मियों को संबोधित करते हुए यूनिसेफ के बीएमसी सुरेंद्र प्रसाद ने पांच वर्ष तक के बच्चों की सूचीकरण करने, दिवालों पर बिंदीकरण किये जाने, घूमंतु अबादी के बच्चों के बीच व सूदूर ग्रामीण क्षेत्र स्थित बासा बथान व चिमनी आदि जगहों पर गंभीरता से अभियान को चलाये जाने का निर्देश भी दिया. वहीं सीडीपीओ ने उपस्थित सेविकाओं को पल्स पोलियो अभियान में लापरवाही बरते जाने पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की वरीय अधिकारियों से अनुशंसा किये जाने की चेतावनी भी दी. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी, सरीता कुमारी प्रथम, शारदा कुमारी, सरीता कुमारी द्वितीय, सेविका पुष्पा झा, अमोला देवी, सुनीता झा, रेखा देवी, रेणु, संगीता, रेखा, भारती, बिनीता, व ममता समेत अन्य दर्जनों कर्मी भी मौजूद थे.मदन मोहन झा को मंत्री बनाये जाने पर बधाईबेनीपट्टी: कांग्रेस के मदनमोहन झा व जदयू के कपिलदेव कामत को मंत्री बनाये जाने पर कांग्रेस व जदयू कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. बधाई देनेवालों में मंटू झा, चंदन सिंह, अवधेश सिंह, कमल कुमार झा, चंद्रकात झा, शितलांबर झा, प्रफ्फुल कुमार ठाकुर, नीरज झा, मो. नसीम नदाफ, गुलाब साह, संजीव कुमार झा मुन्ना, कमलेश झा, विजय यादव, पंसस ललित कुमार सिंह व भगवान नारायण झा समेत दर्जनों लोगों ने फैक्स संदेश प्रेषित कर श्री झा व कामत को बधाई दी है. साथ ही इनलोगों ने प्रदेश नेतृत्व को साधुवाद देते हुये कहा कि उक्त दोनों को मंत्री बनाये जाने से महागठबंधन में मजबूती आ सकेगी.
BREAKING NEWS
बेहतर उत्पादन के गुर बताये
बेहतर उत्पादन के गुर बताये फोटो:21परिचय: रबी महोत्सव का उद्घाटन करते अतिथि बेनीपट्टी: प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड आत्मा अध्यक्ष नित्यानंद झा की अध्यक्षता में एकदिवसीय रबी महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अन्नु देवी, उपप्रमुख अशोक चौधरी, बीडीओ डा. अभय कुमार, बीएओ प्राणनाथ सिंह, पंसस ललित कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement