संगीत का मासिक कार्यक्रम आयोजितमधुबनी: वैदेही कला परिषद मधुबनी के तत्वावधान में हरिशंकर संगीत महाविद्यालय बाबू साहेब चौक के प्रांगण में संगीत का मासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. वैभव मिश्रा द्वारा छठ मैया की गीत प्रस्तुत की गयी. आशुतोष मिश्रा,भवेश कुमार, आशुष मिश्रा, अभिषेक ठाकुर, मनीष कुमार, सुभाष भारती, मोहन कुमार, भोला नंद झा ने गीत संगीत गा श्रोताओं का मन मोहित किया. वहीं कार्यक्रम में संगत तबला पर रवि शंकर मिश्र, आशुतोष मिश्रा, प्रभाकर सुमन ने किया. कार्यक्रम में प्रो. कुलधारी सिंह, प्रो. गंगा राम झा, इंद्रनाथ ठाकुर, मंच संचालन रवि शंकर मिश्र, धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सर्व नारायण मिश्र ने किया. नवनिर्वाचित विधायक का किया अभिनंदन फोटो: 7परिचय: नागरिक अभिनंदन समारोह मे विधायक व अन्य राजनगर: प्रखंड क्षेत्र के कैथाही में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह मे सांसद वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि सूबे का दुर्भाग्य है कि बीजेपी की केंद्र की सरकार द्वारा दिया गया 1लाख 65 हजार का पैकेज गलत सरकार के हाथों चला गया है. उन्होंने कहा कि सूबे की नव निर्मित सरकार में शामिल राजद का पिछला इतिहास रहा है कि विकास कार्य को तरजीह दिए बिना सूबे में जंगलराज को बढ़ावा देने में मशगूल रहे हैं. इस बार भी सूबे के सामने यही डर सताने लगा है. विधान पार्षद सुमन महासेठ ने कहा कि हालांकि बिहार में बीजेपी की सरकार नही बन पायी है. पर मधुबनी के राजनगर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी की अप्रत्याशित जीत से यहां के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है. इन्ही कार्यकर्ताओं की मदद से केंद्र की परियोजनाओं से विकास की नई गाथा लिखी जायेगी. वहीं इस मौके पर नव निर्वाचित विधायक रामप्रीत पासवान ने कहा कि जनता ने जो हम पर विश्वास किया है उसका मैं सदैव ऋणी रहुंगा. विकास कार्य ही एक मात्र उदेश्य रहेगा. अगले पांच सालों में विकास कार्य के तहत किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुये सभी कार्य समय पर संपन्न कराने का कोशिश रहेगा. मंच का संचालन गजेंद्र झा व अध्यक्षता मनोज चौधरी ने की. वहीं शनिवार को राजनगर में नागरिक अभिनंदन समारोह का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रखंड भाजपा के जिला अध्यक्ष धनश्याम ठाकूर , प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र झा, मृत्युंजय कुमार कुंदन, जगदीश देव, मिथिलेश कुशवाहा, विमल सहनी, फेंकू यादव, जिला पार्षद उपाध्यक्ष भारत भूषण यादव, सुजीत कुमार ठाकुर, परमेश्वर ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष बैजू सिंह, डा. विमल राय, सरोज पासवान सहित कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया.पीडीएस दुकान के आवेदन की छंटनी शुरू फोटो:-8परिचय:-आवेदन देखते एमओघोघरडीहा: जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत खुलने वाले नये दुकानो के लिए अनुमंडल कार्यालय के माध्यम से प्राप्त सभी आवेदनो की गहन जांच प्रखंड कार्यालय में प्रभारी एमओ फारूक अमान के द्वारा किया जा रहा है. एमओ श्री अमान ने बताया कि एसडीओ मो.कमर आलम के निदेर्शानुसार आवेदन प्रपत्र के साथ संलग्न सभी प्रमाण पत्रो की मूल प्रति से मिलान किया जा रहा है. एमओ द्वारा पंचायतवार रोस्टर बनाकर जांच नही किए जाने से जांच के लिए पूरे प्रखंड के सभी सतरहों पंचायत से लोग आ रहे थे जिससे आवेदन पत्रो की जांच करने में कठनाई का सामना करना पर रहा था. टाटा 407 की ठोकर से दो घायल फुलपरास:अनुमंडल मुख्यालय के लोहिया चौक पर शुक्रवार की रात टाटा 407 एक बाइक सवार को रात मे सड़क पार करते समय घसीट दिया. इस घटना में बाइक पर सवार दो नवयुवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणो के द्वारा रेफरल अस्पताल इलाज के लाया गया , जहां चिकित्सक ने दोनो की हालत गंभीर देख कर उसे डीएमसीएच रेफर किया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सनोवर खान ने टाटा 407 गाड़ी को जब्त कर लिया . जानकारी के अनुसार सिसवा बरही निवासी गुड्डू कुमार और बोहरवा निवासी वीरेंद्र कुमार दोनो एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से लौहिया चौक एनएच 57 पर गया था वापस आने के समय लोहिया चौक गोलंबर पार करने के समय दंरभगा की ओर से आ रहे टाटा 407 गाड़ी ने मोटर साइकिल सवार को ठोकर मारते हुये करीब पचास मीटर तक घसीट दिया.
BREAKING NEWS
संगीत का मासिक कार्यक्रम आयोजित
संगीत का मासिक कार्यक्रम आयोजितमधुबनी: वैदेही कला परिषद मधुबनी के तत्वावधान में हरिशंकर संगीत महाविद्यालय बाबू साहेब चौक के प्रांगण में संगीत का मासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. वैभव मिश्रा द्वारा छठ मैया की गीत प्रस्तुत की गयी. आशुतोष मिश्रा,भवेश कुमार, आशुष मिश्रा, अभिषेक ठाकुर, मनीष कुमार, सुभाष भारती, मोहन कुमार, भोला नंद झा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement