निकाली गयी कलश शोभा यात्रा फोटो: 23 परिचय: लखनौर में कलश यात्रा में शामिल कन्यायें लखनौर. प्रखंड के तपनेश्वरनाथ महादेव मंदिर मैबी परिसर में नवाह संकीर्तन का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. गांव के 551 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा नगर भ्रमण करती हुई यज्ञ स्थल पर पहुंची. बीज मंत्र काली दुर्गे राधेश्याम गौड़ीशंकर सीताराम के द्वारा नौ दिनो तक चलनेवाली अखंड संकीर्तन यज्ञ 20 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगी . मुखिया राजेंद्र प्रसाद राम एवं पैक्स अध्यक्ष लालबाबू यादव ने बताया कि पंचायत के हर वर्ग के लोगों की सहभागिता नवाह आयोजन में रहेगा . इसके अलावे प्रखंड के देबहीटोल एवं रुपौली गांव में नवाह संकीर्तन निरंतर चल रहा है. निधन पर शोक झंझारपुर. झंझारपुर प्रखंड के सिरखरिया गांव निवासी समाजसेवी एवं धर्मपरायण सूबेलाल महतो का देहांत 104 वर्ष की आयु में पैतृक गांव में हुआ . ज्येष्ठ पुत्र रामगुलाम महतों ने मुखाग्नि दी . वे अपने पीछे तीन पुत्र एवं एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. प्र्रखंड प्रमुख झंझारपुर अनूप कश्यप एवं स्वतंत्रता सेनानी राम सुंदर सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. ब्रह्म बाबा पूजा का आयोजन अररियासंगाम. नवानी पंचायत के सिरखरिया गांव में ब्रहम बाबा पूजा का भव्य आयोजन किया गया.पूजा समिति पूर्व मुखिया विश्वनाथ कामत, रतन कुमार चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, इंद्रकला देवी, पवन देवी, राम गोपाल मंडल आदि ने बताया कि पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा का आयोजन किया जा रहा है. अपराध पर काबू पाने को ले ग्राम रक्षा सेवा दल का गठन फोटो 21,22मधवापुर थाना में ग्राम रक्षा सेवा दल की बैठक को संबोधित करती डीएसपी.मधवापुर थाना में डीएसपी के साथ आईकार्ड दिखाते रक्षा दल के सदस्य. मधवापुर. सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाली अपराधियों की मिलीभगत से भविष्य में की जाने वाली सुनियोजित अपराध पर पूरी तरह रोक लगाकर काबू पाने एवं मादक पदार्थ सहित विभिन्न अवैध धंधे में संलिप्त असामाजिक तत्वों, अपराधियों व तस्करों पर नकेल कसने के लिए शुक्रवार को बेनीपट्टी की डीएसपी निर्मला कुमारी द्वारा क्षेत्र के उत्साहित युवकों की संयुक्त बैठक आयोजित कर ग्राम रक्षा सेवा दल का गठन किया गया. दल गठन को लेकर बैठक में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में पहुंचे युवकों, जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए डीएसपी ने कहा जबतक गांव, शहर बाजार के लोग सजग नहीं होंगे , तब तक सुनियोजित अपराध पर नियंत्रण पाना संभव नहीं है. उन्होंने उपस्थित भीड़ से स्वेच्छा पूर्वक दो कदम आगे बढ़कर रक्षा सेवा दल में शामिल होकर अपने गांव समाज का सेवा करने की अपील की. भीड़ की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की बूते बात नहीं कि वह अकेले दम पर अपराध पर काबू पा सके. इस क्रम में उन्होंने प्रत्येक गांव में न्यूनतम दस एवं अधिकतम बीस लोगों की टीम गठित कर रात्रि ग्यारह से तीन बजे तक आपसी समन्वय बनाकर गश्त करने की अपील की. जिसे भीड़ ने ताली बजाकर स्वागत किया और हामी भरी. नि: स्वार्थ सेवा देने वाली इस टीम को रोशनी के लिए टॉर्च उपलब्ध कराने के लिये चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख उदय शंकर प्रसाद ने प्रत्येक टीम को संस्था के माध्यम से एक टॉर्च देने की घोषणा मौके पर की. बैठक में टीम के सभी सदस्यों को थानाध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित फोटो युक्त परिचय पत्र देने की बात भी उन्होंने कही. यह टीम रात में गांवों में गश्त कर रहे ग्रामीण चैकीदार को सहयोग कर मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करेगी. बैठक में थानाध्यक्ष अशोक कुमार एसआइ के कच्छप, एएसआई जीपी सिंह यादव, आरपी यादव, संजय कुमार, भागीरथ प्रसाद, केके मिश्र, वासुकी बिहारी दक्षिणी के मुखिया राजकिशोर यादव, सरपंच मनोज झा, जमील अख्तर, जाहिर अंसारी, चेतन कुमार रश्मि, सुनील ठाकुर, विजय राम, सहित भारी संख्या में मधवापुर, रामपुर, विरीत, बिहारी, वासुकी, दुर्गापट्टी, हनुमाननगर, जानकीनगर, ब्रम्हपुरी, बभनीपट्टी, लालापट्टी, परसा, रामनगर कजरा, बलबा, वैरबा, औरा, अंदौली, पिरोखर, सुजातपुर, एकारी आदि गांव के लोग मौजूद थे. नीतीश की महागठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण पर बधाई मधवापुर. पांचवीं बार नीतीश कुमार के महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर समारोह में क्षेत्र से भारी संख्या में शिरकत करने गये लोगों ने बधाई दी है. समारोह स्थल से दूरभाष कर बधाई की सूचना देने वालों में कांग्रेस के हरलाखी प्रत्याशी शब्बीर अहमद, जदयू के जिला उपाध्यक्ष डॉ अमरनाथ झा, सपन कुमार सिंह, महासचिव रामचंद्र महतो, प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू साह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव गणेश साह, आनंद चंद्र झा, सतीश चंद्र झा, पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रजनीश निषाद, मो. अलाउद्दीन सेख, दिनेश राय, राजद नेता प्रो. उमेश कुमार आर्य, विंदेश्वर ठाकुर, समाजसेवी गणेश लाल कर्ण, कांग्रेस अध्यक्ष शिवचंद्र झा, लालू प्रसाद यादव, रामउदार यादव, पतिराम ठाकुर, सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.
निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
निकाली गयी कलश शोभा यात्रा फोटो: 23 परिचय: लखनौर में कलश यात्रा में शामिल कन्यायें लखनौर. प्रखंड के तपनेश्वरनाथ महादेव मंदिर मैबी परिसर में नवाह संकीर्तन का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. गांव के 551 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा नगर भ्रमण करती हुई यज्ञ स्थल पर पहुंची. बीज मंत्र काली दुर्गे राधेश्याम गौड़ीशंकर सीताराम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement