कपिलदेव बने मंत्री, लोगों में खुशी गांव में उत्सवी माहौल फोटो: 18,19,20परिचय: कपिलदेव कामत के गांव में परिवार, गांव में कपिलदेव का घर, गांव में बैठे लोग , नाम के अनुसार लदनियां . लदनियां प्रखंड का छोटा सा गांव मोतनाजे में उत्सवी माहौल है. हर किसी के चेहरे पर प्रसन्नता है. क्या महिला क्या पुरूष सभी खुश थे. दरअसल गांव के जदयू विधायक कपिलदेव कामत को शुक्रवार को नीतीश कुमार के सरकार में मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है. इस गांव के लोगों का उत्साह कपिलदेव कामत के विधायक बनने पर ही चरम पर था अब इन्हें मंत्री बना दिये जाने से गांव में उत्सवी माहौल है. हर किसी को अब उनके गांव के समस्या के निदान होने की संभावना ने खुश कर दिया है. हालांकि शुक्रवार को कपिलदेव कामत के पेैतृक घर पर अधिक सदस्य नहीं थे. पर गांव मंे खुशी चरम पर थी. किसान से मंत्री तक पहुंचे कपिलदेव गांव के लोगों ने बताया है कि कपिलदेव कामत ने जमीन से जुड़कर काम किया है. बचपन में अपने पिता अनोखी कामत के साथ खेती बारी करते थे. पढाई लिखाई में सामान्य छात्र रहने के कारण अक्सर ये अपने पिता के साथ ही काम करते रहते. इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्दालय में हुई. फिर उच्च विद्यालय महथा में नामांकन कराया. जहां से पढाई की. हालांकि ये मैट्रिक उतीर्ण नहीं कर सके. कपिलदेव कामत ने वर्ष 1985 से अपनी राजनीति की शुरूआत की. 2005 में ये जदयू के विधायक बने. पर 2010 में चुनाव हार गये थे. एक बार फिर नीतीश कुमार ने इन पर भरोसा जताया और इन्हें टिकट दिया. इसमें इन्होंने लोजपा के विनोद कुमार सिंह को पराजित कर चुनाव जीता. इन्हें नीतीश मंत्रीमंडल में स्थान दिये जाने से गांव में हर ओर हर समुदाय में खुशी व्याप्त है. गांव के महादेव यादव बताते हैं कि यह गांव विगत कई सालों से विकास के कई मायनों में पीछे है. पर अब विकास की हर लकीर खिंच जायेगी. वहीं रामदेव कामत बताते हैं कि कपिलदेव कामत के मंत्री बनाये जाने से पूरा क्षेत्र अब विकास करेगा. नीतीश कुमार ने कपिलदेव कामत को अपने मंत्रीमंडल में शामिल कर क्षेत्र के विकास के लिये सार्थक पहल की है. इसी प्रकार भोला कामत बताते हैं कि बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र हमेशा से पीछे रहा है. आज तक इस विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये कभी कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है. पर अब यह समस्या दूर हो गयी है. अब यह क्षेत्र भी अन्य क्षेत्र की तरह ही विकास करेगा. कपिलदेव कामत का प्रोफाइल नाम : कपिलदेव कामत पिता का नाम : अनोखी यादव माता: स्व. भैयावती देवी पत्नी: फुलकुमारी देवीपुत्र :1 आनंद कुमार कामत (शिक्षक ) 2.रमण कुमार (छात्र)चार पुत्रियांगांव : मोतनाजेप्रखंड: लदनियां
BREAKING NEWS
कपिलदेव बने मंत्री, लोगों में खुशी
कपिलदेव बने मंत्री, लोगों में खुशी गांव में उत्सवी माहौल फोटो: 18,19,20परिचय: कपिलदेव कामत के गांव में परिवार, गांव में कपिलदेव का घर, गांव में बैठे लोग , नाम के अनुसार लदनियां . लदनियां प्रखंड का छोटा सा गांव मोतनाजे में उत्सवी माहौल है. हर किसी के चेहरे पर प्रसन्नता है. क्या महिला क्या पुरूष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement