घर में लगी आग , एक झुलसा बलवा पंचायत के यमुना बाबू टोल की घटना फोटो: 9 परिचय: आग लगने से जला घर साहरघाट . मधवापुर थाना क्षेत्र के बलवा पंचायत के यमुना बाबू टोल में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब आग लगने से एक ही परिवार के दो घर जलकर राख हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते घर और घर में रखे सामान जलकर खाक हो गये. गुरुवार की रात 12 बजे अचानक रामहित यादव के घर में आग लग गयी. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तबतक उनका तीन घर जल गया और देखते ही देखते सब कुछ तबाह हो गया. इस घटना में आग बुझाने गये रामहित के 40 वर्षीय भाई हितलाल भी बुरी तरह झुलस गये. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें बाहर निकाला गया. उनका इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में चल रहा है. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. अगलगी में गेंहू, चावल, फर्नीचर व कपड़ा सहित लाखों रुपये की क्षति होने की बात पीडि़त रामहित ने बतायी है. अंचलाधिकारी ए के गुप्ता ने बताया कि घटना की जांच करने कर्मचारियों को भेजा गया है. जांचोपरांत उचित मुआवजा पीडि़त परिवार को मिलेगा. उप मुखिया समेश राय, पूर्व मुखिया रामनंदन साहु, प्रदीप यादव व प्यारे लाल दास समेत अन्य लोगों ने पीडि़त के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये प्रशासन से उचित मुआवजा देने का आग्रह किया है.आंवला पेंड़ के नीचे हुआ अक्षय नवमी व्रतफोटो:10 परिचय: आंवला पेंड़ के नीचे पूजा करती कन्यायें साहरघाट. प्रखंड क्षेत्र के उतरा, बैंगरा, मुखियापट्टी, बाड़ा टोल, पिहवाड़ा, बासुकी, दुर्गापट्टी व साहरघाट रामजानकी मंदिर परिसर में कार्तिक स्नान करने वाली नवयुवतियों ने आंवला पूजन कर अक्षय नवमी व्रत रखा. प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को कार्तिक स्नान करने वाली कन्याओं द्वारा मनाये जाने वाला यह पर्व ना केवल आध्यात्मिक दृष्टिकोण से मोक्षदायिनी है बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी उपयोगी है. शनिवार को कन्याओं ने विधिपूर्वक आंवला पेड़ के नीचे इस व्रत को ले पूजा अर्चना की. इस दौरान ये उसी पेड़ के तले विभिन्न प्रकार के पकवान बना कर नवैद्य डाली और अक्षय नवमी व्रत कथा का श्रवण किया. वहीं पंडित सुबोध मिश्र ने जानकारी देते हुये बताया कि इस व्रत के रखने से मृत्यु लोक में बार -बार आने जाने का चक्कर समाप्त हो जाता है तथा मनुष्य को मोक्ष प्राप्त होता है. साथ ही साहरघाट में पूजन कर रही विभा कुमारी, निक्की कुमारी, सीता कुमारी, रीना कुमारी, आरती कुमारी, चंचला कुमारी, ज्योति कुमारी व उतरा में राधा कुमारी, मनीषा कुमारी, सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी समेत अन्य व्रती कन्याओं ने कहा कि इस अवसर पर एक दिन के उपवास व पूजा अर्चना करने से अक्षयवर और मृत्यू के उपरांत स्वर्ग की प्राप्ति होती है. एसएसबी जवान व स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गयी सद्भावना रैलीफोटो: 12 परिचय: सद्भावना रैली निकालते जवान व बच्चे हरलाखी/साहरघाट: प्रखंड क्षेत्र के फुलहर एसएसबी कैंप के एसएसबी जवान व आर. एस. सर्वोदय इंगलिश स्कूल के बच्चों ने सोमवार को सब इंस्पेक्टर पे्रम थिनले के नेतृत्व में सद्भावना रैली आयोजित की जो फुलहर कैंप से कमतौल, गोपालपुर, पछगछिया टोल,गंगौर, पनसलवा व केरबा होते हुये गंगौर कैंप पहुंचा. दौरान रैली ने सांप्रदायिक सौहार्द व राष्ट्रीय एकता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों को प्रेरित किया. इस क्रम में उपस्थित लोंगो के बीच परस्पर समन्वय व एकता बनाये रखने का आग्रह भी लोंगो से किया. इस अवसर पर इंचार्ज सह सहायक सेनानायक पीयूस सिन्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए सभी नागरिकों में सांप्रदायिक सौहार्द व एकता बनाये रखना जरुरी है. जब तक हमारा बौधिक विकास नही हो जाता तब तक सही मायने में हमारा देश वास्तविक में विकसित नही हो सकेगा. इसके लिए जरुरी है कि हर स्थिति में एक दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें. मौके पर धनंजय कुमार, डा. रामचंद्र महतो, रामाकांत यादव, राकेश कुशवाहा, सुजीत कुमार, शेखर कुमार, राजू कुमार, रघुनाथ कुमार, आरती कुमारी व संगीता कुमारी सहित अन्य जवान भी रैली में शामिल थे.
BREAKING NEWS
घर में लगी आग , एक झुलसा
घर में लगी आग , एक झुलसा बलवा पंचायत के यमुना बाबू टोल की घटना फोटो: 9 परिचय: आग लगने से जला घर साहरघाट . मधवापुर थाना क्षेत्र के बलवा पंचायत के यमुना बाबू टोल में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब आग लगने से एक ही परिवार के दो घर जलकर राख हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement