इलाज कराने आये परिजन से स्वास्थ्यकर्मी ने की बदसलूकी मरीजों के परिजनों ने काटा बवाल, पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत फोटो: 7 परिजन : पीएचसी में हंगामा करते लोग मधेपुर . मधेपुर रेफरल सह प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में काम के दौरान चिकित्सकों की अनुपस्थिति तथा कुछ स्वास्थ कर्मियों के द्वारा शराब के नशे में मरीजों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करना फितरत बना हुआ है. स्वास्थ प्रशासन इस बात से अवगत रहते हुए भी किसी प्रकार की कार्रवाई करने से हिचकते हैं. शुक्रवार की देर रात कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया रात्रि 8.30 बजे आकस्मिक कक्ष में ड्युटी से चिकित्सक की अनपुस्थिति एवं एक स्वास्थ कर्मी के नशे की हालत में मरीज के परिजनों से दुर्व्यवहार किये जाने पर लोगों ने अस्पताल में बवाल काटा. पुलिस के पहल पर मामला शांत हुआ. आकस्मिक कक्ष में चिकित्सक की नदारद रहने की सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. बी के चौधरी रात के 11.30 बजे स्वयं पहुंच कर ड्युटी की कमान संभाली. इस बीच इलाज के लिए आने वाले कई मरीजों को वापस बैरंग लौटकर अन्यत्र ईलाज कराने के लिए जाने के लिए विवश होना पड़ा. इस बीच अस्पताल में भर्ती मरीजों को भगवान भरोसे ही रहना पड़ा. जानकारी के अनुसार महपतिया गांव की आशा देव डायरिया से पीड़ित थी. जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी लाया गया था. प्रसाद गांव की रेखा देवी दर्द से बेचैन थी. उन्हें भी परिजन इलाज के लिए लाया था. इसी क्रम में चमकी रोग से पीडि़त एक बच्चे का परिजन भी मरीज को लेकर इलाज कराने पहुंचे. पर डाक्टर को अस्पताल में नहीं देख मरीजों के परिजन भड़क उठे तथा बबाल काटना शुरू कर दिया. नशे में धूत एक स्वास्थ कर्मी के द्वारा इन लोगों को धमकाया जाने लगा. इस बात को लेकर परिजन काफी आक्रोशित हो गए सूचना पर पुलिस ने अस्पताल परिसर पहुंच कर मामले को शांत कराया. इस बावत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. डी चौधरी ने बताया कि अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सक एवं शराब पीकर ड्युटी करने वाले कर्मी से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने यह बात स्वीकार करते हुए कहा कि कुछ कर्मी शराब पीकर ड्यूटी करते हैं कई बार हिदायत भी दी जा चुकी है. बावजूद वह कर्मी अपने आदत से बाज नहीं आ रहे हैं महागंठबंधन की जीत पर बधाई पंडौल : बिहार विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन को मिली अप्रत्याशित सफलता के लिए प्रखंड के कई जन प्रतिनिधियों ने एवं समाजसेवियों नीतीश कुमार ,लालु प्रसाद यादव व सोनिया गाँधी को बधाईयां व शुभकामनायें दी है .बधाई देनेवालों में राजद के पूर्व विधायक नैयर आजम, प्रखंड बिस सुत्री अध्यक्ष उपेंद्र मंडल, सरिसब पाही पुर्वी के मुखिया केदारनाथ झा, सनकोर्थू के मुखिया नसिम अहमद,मेघौल के मुखिया मनोजानंन्द साफी, ललन मंडल, मो मंजुर आलम, विजय कुमार ठाकुर आदि शामिल हैं .
BREAKING NEWS
इलाज कराने आये परिजन से स्वास्थ्यकर्मी ने की बदसलूकी
इलाज कराने आये परिजन से स्वास्थ्यकर्मी ने की बदसलूकी मरीजों के परिजनों ने काटा बवाल, पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत फोटो: 7 परिजन : पीएचसी में हंगामा करते लोग मधेपुर . मधेपुर रेफरल सह प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में काम के दौरान चिकित्सकों की अनुपस्थिति तथा कुछ स्वास्थ कर्मियों के द्वारा शराब के नशे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement