18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने किया घाटों का निरीक्षण

सीओ ने किया घाटों का निरीक्षण फोटो: 5 परिचय: घाट का निरीक्षण करते सीओ मधेपुर . सूर्य उपासना व महाआस्था का पर्व छठ की तैयारी जोर शोर से हो रही है़ इस पर्व को लेकर क्षेत्र के विभिन्न घाटों की साफ – सफाई कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है . बाजार सहित चौक […]

सीओ ने किया घाटों का निरीक्षण फोटो: 5 परिचय: घाट का निरीक्षण करते सीओ मधेपुर . सूर्य उपासना व महाआस्था का पर्व छठ की तैयारी जोर शोर से हो रही है़ इस पर्व को लेकर क्षेत्र के विभिन्न घाटों की साफ – सफाई कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है . बाजार सहित चौक चौराहों पर पर्व के सामग्रियों की दुकानें सज गयी है . स्थानीय प्रशासन घाटों के निरीक्षण में जुटे हुए हैं . छठ व्रतियों को घाटों पर सुविधा का ख्याल रखने के लिए कई प्रकार के एहतियाती कदम उठाने का कार्य किया जा रहा है . शुक्रवार एवं शनिवार को अंचल अधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने मधेपुर के कंसार पोखर घाट, प्रसाद गांव के बड़की पोखरा ,मुसहरी घाट तरडीहा के लक्ष्मी नारायण ,पोखरा घाट बाथ गांव के भगवती स्थान ,नवकी पोखरा घाट सहित कई घाटों का निरीक्षण किया .अंचलाधिकारी आर आर श्रीवास्तव ने बताया कि मधेपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कुल 17 घाटों को चिहि्नत किया गया है .इन घाटों पर सुरक्षा के मद्देजर नाव के साथ नाविक के अलावे चौकदार को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. इन घाटों पर पर्यवेक्षीय पदाधिकारी की तैनाती भी की जा रही है. होमगार्ड जवान के घर में एक लाख मूल्य के समानों की चोरीफोटो: 3 परिचय: मधेपुर में चारी के बाद बिखरा सामान मधेपुर . भेजा थाना क्षेत्र के चटनमा गांव में शुक्रवार की रात चारों ने एक होमगार्ड जवान के घर में जेवरात, नगदी सहित लगभग लाख रुपये मूल्य के समानों की चोरी कर ली .चोरों ने होमगार्ड जवान श्रीप्रसाद महतो के घर के किबाड़ का कुंडी खोलकर प्रवेश किया तथा काठ के बक्से में रखा कपड़ा सहित अन्य समान निकाल लिया, फिर उसी घर में रखे एक चदरा का बक्सा तथा दो सूटकेस उठाकर चलता बने. चोरों ने घटनास्थल से लगभग 150 फीट की दूरी पर बांस के बगीचे में बक्सा एवं सूटकेस को तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी का जेवरात चांदी का सिक्का तीस हजार नकद, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड आदि निकाल कर बक्सा तथा पुराना कपड़ा वहीं छोड़ दिया . श्रीप्रसाद महतो की पत्नी फुलो देवी ने बताया कि उनके पति होमगार्ड के जवान हैं. वे मधुबनी थाना में प्रतिनियुक्त हैं . फुलो देवी के अनुसार चोर छह- सात की संख्या में थे . उसने शोर मचाये जाने पर भागने के क्रम में तीन चोर को पहचानने का दावा भी किया . घटना की सूचना पर भेजा थाना के एएसआई सुरेंद्र कुमार चटनमा गांव पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी . इस बावत थानाध्यक्ष रंग बहादूर सिंह ने बताया कि गृह स्वामी के द्वारा दिये गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है . चोरो को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें